schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि अलका लांबा और प्रियंका चतुर्वेदी ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा के साथ खिंचाया फोटो.
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए एक बयान के बाद साल 2022 के जून-जुलाई महीनों में देश में कई जगह पर उनके बयान के विरोध तथा समर्थन में प्रदर्शन आयोजित किए गए थे. नूपुर शर्मा के बयान से खुद को दूर करते हुए भाजपा ने पहले स्पष्टीकरण जारी किया और उसके बाद उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया. नूपुर शर्मा ने 5 जून, 2022 को शेयर किए गए एक एक ट्वीट के माध्यम से किसी को ठेस पहुंचने पर अपने शब्द वापस लेने की बात कही थी.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक तस्वीर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि अलका लांबा और प्रियंका चतुर्वेदी ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा के साथ तस्वीर ली.
अलका लांबा और प्रियंका चतुर्वेदी की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा के साथ की इस तस्वीर के बारे में अधिक जानकारी के लिए, हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें ABP News द्वारा 24 मार्च, 2018 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि वायरल तस्वीर साल 2017 के नवंबर माह में ली गई थी. अलका लाम्बा ने संस्था को बताया था कि प्रियंका चतुर्वेदी, नूपुर शर्मा तथा Tanoubi Ngangom के साथ की ये तस्वीरें दोहा और कतर में साल 2017 के नवंबर माह में ली गई थी.
उन्होंने यह भी कहा था कि, “कतर फाउंडेशन ने भारतीय महिला नेताओं को न्योता दिया था. देश से बाहर जाकर हम हिंदुस्तानी हैं. मैंने उसी वक्त तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी क्योंकि तस्वीर में छिपाने जैसा कुछ भी नहीं था. बाहर जाकर हम अलग पार्टी के नेता नहीं रह जाते बल्कि विदेश में हमें एक देश के प्रतिनिधि के तौर पर देखा जाता है.”
उपरोक्त लेख के आधार पर हमने तब आम आदमी पार्टी से विधायक अलका लाम्बा द्वारा 1 नवंबर, 2017 से 30 नवंबर, 2017 के बीच शेयर किए गए ट्वीट्स को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें अलका लाम्बा द्वारा 16 नवंबर, 2017 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद है. उक्त ट्वीट के अनुसार अलका लाम्बा, प्रियंका चतुर्वेदी, नूपुर शर्मा तथा Tanoubi Ngangom क़तर में शिक्षा के विषय पर आयोजित एक समिट में हिस्सा लेने के लिए गए भारतीय दस्ते का हिस्सा थीं.
इसी प्रकार हमने नूपुर शर्मा द्वारा 1 नवंबर, 2017 से 30 नवंबर, 2017 के बीच शेयर किए गए ट्वीट्स को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें नूपुर शर्मा द्वारा 14 तथा 15 नवंबर, 2017 को शेयर किए गए ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनमें उन्होंने क़तर फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ORF दस्ते के तौर पर हिस्सा लेने की बात कही थी.
प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा 1 नवंबर, 2017 से 30 नवंबर, 2017 के बीच शेयर किए गए ट्वीट्स को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा 14 नवंबर, 2017 तथा 15 नवंबर, 2017 को शेयर किए गए दो ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनमें क़तर फाउंडेशन के WISE नामक उपक्रम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम की कुछ अन्य तस्वीरें शेयर की गई हैं.
उपरोक्त जानकारी के आधार पर कुछ अन्य कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढने पर हमें Qatar Foundation की आधिकारिक वेबसाइट पर 24 जुलाई, 2017 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ. जिसमें Observer Research Foundation (ORF) और Qatar Foundation के बीच साझेदारी की बात कही गई है. इसके अतिरिक्त लेख में क़तर फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, विज्ञान और सामुदायिक विकास के लिए गठित WISE द्वारा 14 से लेकर 16 नवंबर, 2017 के बीच ‘Co-exist, Co-create: Learning to Live and Work Together’ विषय पर आयोजित किए गए समिट के बारे में भी जानकारी दी गई है.
इसके अतिरिक्त हमें प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा 19 जनवरी, 2023 को वायरल दावे के जवाब में शेयर किया गया एक ट्वीट भी प्राप्त हुआ.
WISE द्वारा प्रकाशित इस लेख में उक्त कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि अलका लांबा और प्रियंका चतुर्वेदी की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा के साथ की यह वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं बल्कि साल 2017 के नवंबर माह की है, जबकि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान साल 2022 के जून महीने में दिया था. गौरतलब है कि ORF और Qatar Foundation के बीच हुई साझेदारी के तहत नूपुर शर्मा, अलका लाम्बा समेत कई लोग दोहा में आयोजित एक समिट में हिस्सा लेने के लिए गए थे.
Our Sources
Tweets shared by Nupur Sharma, Alka Lamba & Priyanka Chaturvedi in November, 2017
Article published by Qatar Foundation on 24 July, 2017
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 8, 2025
Komal Singh
December 16, 2024
Prashant Sharma
January 4, 2023
|