schema:text
| - Authors
Claim
सुप्रिया श्रीनेत दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न मना रही हैं.
Fact
यह वीडियो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा 99 सीटें जीते जाने के बाद का है.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न मना रही हैं.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान का नहीं, बल्कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा 99 सीटें जीते जाने के बाद का है.
वायरल वीडियो में कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत एक कमरे में दाखिल होती हैं, जिसके बाद वहां मौजूद लोग अपनी सीट पर खड़े होकर तालियां बजाने लगते हैं और इसके बाद सुप्रिया वहां मौजूद लोगों को भी प्रोत्साहित करती हैं. वीडियो में ऊपर दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम से जुड़े आंकड़े भी दिखाए गए हैं.
इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “कांग्रेस की @SupriyaShrinate भाजपा की जीत पर गलती से खुशी जाहिर कर रही है”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो वाले कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें सुप्रिया श्रीनेत के X अकाउंट से 4 जून 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. यह वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था.
सुप्रिया श्रीनेत ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, “आज पूरा दिन कांग्रेस मुख्यालय पर बिताने के बाद जब सोशल मीडिया दफ़्तर पहुँची तो टीम उत्साहित थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़बर्दस्त मेहनत की है, सोशल मीडिया टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. हम राहुल गांधी के योद्धा हैं, और आज उनके सत्य और साहस को जीतते देख भावुक होना स्वाभाविक है”.
इस वीडियो में सुप्रिया श्रीनेत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के परिणाम का ज़िक्र करते हुए पहले तो जश्न मनाती हैं और फिर भावुक होते हुए वहां मौजूद लोगों को संबोधित करती हैं. इस दौरान वह उन लोगों को उनके काम के लिए प्रोत्साहित भी करती हैं.
इसी दौरान हमें उनके फेसबुक अकाउंट से भी यह वीडियो 4 जून 2024 को उसी कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया मिला, जो ऊपर मौजूद है.
हमने इस दौरान सुप्रिया श्रीनेत का सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाला, लेकिन इस दौरान हमें ऐसा कोई वीडियो या इमेज नहीं मिली, जिसमें वो दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत या आम आदमी पार्टी की हार पर जश्न मना रहीं हों.
हालांकि चुनाव परिणाम वाले दिन उन्होंने आजतक डिबेट शो का एक क्लिप अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया था, जिसमें वो दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर अपनी बात रख रहीं थीं. वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “आम आदमी पार्टी को जिताने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है, हम एक पोलिटिकल पार्टी हैं NGO नहीं”.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के दौरान का नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद का है.
Result: Missing Context
Our Sources
Video Posted by Supriya Shrinate X account on 4th June 2024
Video Posted by Supriya Shrinate’s fb account on 4th June 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
|