schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल है, जिसमें दो व्यक्ति आपस में खड़े होकर बात कर रहे हैं, तभी अचानक ऊपर से कुछ गिरता हुआ नज़र आता है और एक व्यक्ति के शरीर से चिंगारी निकलने लगती है। वीडियो को खड़गपुर रलेव स्टेशन का बताकर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इसमें नज़र आ रहे टीटीई की बिजली का तार गिरने के कारण मौत हो गई। इस वीडियो को Zee News UP के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर कर टीटीई की मौत का दावा किया है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। हमें इंडिया टुडे की वेबसाइट पर 9 दिसंबर 2022 को छपी एक रिपोर्ट मिली। बतौर रिपोर्ट, यह वीडियो पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन का है। वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति टिकट चेकर सुजान सिंह हैं और वे अपने साथी टीटीई के साथ 7 दिसंबर को प्लेटफॉर्म नंबर चार के पास बने फुटओवर ब्रिज के पास खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी एक हाईवोल्टेज तार टूट कर सुजान सिंह के सिर पर आ गिरा। पीड़ित सुजान सिंह को फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
इस घटना को इंडियन एक्सप्रेस ने भी 9 दिसंबर को अपनी एक रिपोर्ट में प्रकाशित किया है। रिपोर्ट में टीटीई सुजान सिंह के साथ हुए हादसे के बारे में बताते हुए लिखा गया है कि वे हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से घायल हो गए थे, जिनका इलाज खड़गपुर रेलवे अस्पताल में होने की बात भी लिखी गई है। रिपोर्ट में खड़गपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार के हवाले से बताया गया है कि हादसे की जांच अभी जारी है।
पड़ताल के दौरान फेसबुक पर कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें Subhash Lall नामक एक यूजर द्वारा 8 दिसंबर 2022 को की गई एक पोस्ट मिली। पोस्ट में टीटीई सरदार सुजान सिंह की अस्पताल से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। साथ ही कैप्शन में बताया गया है कि ‘हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने के बाद सुजान सिंह को स्टेशन स्टाफ ने स्थानीय रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। वे अब स्वस्थ हैं। इस दौरान कई स्थानीय नेतागणों ने अस्पताल जाकर घायल सुजान सिंह व उनके परिवार से मुलाकात की।’
Newschecker ने इस फेसबुक पेज के एडमिन सुभाष से भी संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वे खुद जाकर अस्पताल में सुजान सिंह से मिले थे। सुभाष ने बताया, “मैं खुद जाकर सुजान सिंह से अस्पताल में मिला। उनके सिर और कमर में चोट आई थी। लेकिन खतरे की कोई बात नहीं है। इसके अलावा, खड़गपुर के डीआरएम ने भी अस्पताल का दौरा किया था।”
इसके अलावा, हमने खड़गपुर के डीआरएम कार्यालय में भी संपर्क किया। वहां मिली जानकारी के अनुसार, टीटीई सुजान सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।
हमने खड़गपुर के पीआरओ राजेश कुमार से भी इस मामले को लेकर संपर्क किया। उन्होंने हमें Zee 24 Ghanta के यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित एक रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट में एडीआरएम मोहम्मद शुजात हाशमी की वीडियो बाइट है, जिसमें वे पुष्टि कर रहे हैं कि टीटीई सरदार सुजात सिंह की हालत ठीक है।
हमें चेन्नई रेलवे के एडीआरएम Ananth Rupanagudi का 8 दिसंबर को पोस्ट किया गया एक ट्वीट मिला। उन्होंने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए बताया कि हादसे में घायल टीटीई का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: FIFA WC 2022: वायरल वीडियो में मेसी को गले लगाने वाली महिला उनकी मां नहीं हैं
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि रेलवे स्टेशन पर हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से टीटीई की मौत को लेकर शेयर किया जा रहा दावा भ्रामक है। टीटीई सरदार सुजान सिंह की हालत स्थिर है। हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने के कारण उनकी मौत नहीं हुई थी।
Our Sources
Report by India Today on December 8, 2022
Report by Indian Express on December 9, 2022
Facebook Post by Subhash Lall on December 8, 2022
Tweet by Ananth Rupanagudi on December 8, 2022
Conversation with DRM Kharagpur Office
Contact with Khargapur Railway Division PRO Rajesh Kumar
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
|