schema:text
| - Fact Check : पीएम मोदी के नाम पर फर्जी वीडियो वायरल, नहीं की पुरानी करंसी बेचने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इसको गलत पाया।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Dec 16, 2024 at 03:57 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें कथित तौर पर पुराने नोट और सिक्के बेचने की अपील करते हुए सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए पुरानी करेंसी बेचने की अपील की है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल वीडियो फर्जी है। इसमें एआई की मदद से पीएम मोदी की फेक आवाज जोड़ी गई है।
क्या है वायरल?
saccha_coin_buyer नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने 15 दिसंबर को पीएम मोदी की कथित वीडियो क्लिप को पोस्ट किया।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप को समान दावे के साथ शेयर किया है। आर्काइव लिंक यहां देखें।
पड़ताल
पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े वीडियो में निर्मला सीतारमण को भी देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत में पीएम मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आज आजादी के अमृत महोत्सव के लिए समर्पित नए सिक्के भी जारी किए गए हैं। भाइयों और बहनों, मैं नरेंद्र मोदी सभी हिंदुस्तानी भाइयों को खुशखबरी देना चाहता हूं। अगर आपके पास पुराना नोट, पुराने सिक्के और पुराने क्वाइन हैं तो उन्हें बेचकर 10 लाख रुपए कमा सकते है। क्वाइन बायर का नंबर मैं दूंगा। उस नंबर पर कॉल करना है। वह पुराने नोट और क्वाइन खरीदेगा। मैं जो नंबर अपनी जुबान से दूं, इस नंबर पर कॉन्टैक्ट करना है। 8753992659. इस नंबर पर कॉल करें। तुम्हारे पुराने नोट और क्वाइन वह खरीदेगा। 100 परसेंट । मैं गारंटी लेता हूं इस चीज की। इस वीडियो को शेयर करो।”
इस पूरे वीडियो और उसमें मौजूद ऑडियो को सुनने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि पीएम मोदी की शुरुआती पहली लाइन के बाद की आवाज फर्जी है, क्योंकि पीएम मोदी कभी किसी का नंबर नहीं देंगे और ना ही सिक्के बेचने की अपील करेंगे। ऐसे में पीएम मोदी का सिक्के बेचने के लिए नंबर देने की बात सही नहीं लगी।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट निकाल के गूगल लेंस से सर्च किया। हमें 6 जून 2022 की तारीख को CNBC-TV18 का एक शॉर्ट वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो के पहले हिस्से को देखा जा सकता है। कैप्शन में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹1, ₹2, ₹5, ₹10 और ₹20 के सिक्कों की विशेष श्रृंखला जारी की। इन विशेष श्रृंखला के सिक्कों को दृष्टिबाधित व्यक्ति भी आसानी से पहचान सकेंगे।
कीवर्ड सर्च के दौरान हमें पीआईबी की वेबसाइट पर एक सरकारी प्रेस नोट मिला। 6 जून 2022 के इस प्रेस नोट में बताया गया कि 6-12 जून के बीच मनाए जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पीएम ने नए सिक्कों को जारी किया।
जांच को आगे बढ़ाते हुए वायरल क्लिप में इस्तेमाल की गई आवाज को चेक करने के लिए हमने ट्रू मीडिया ऑनलाइन टूल की मदद ली। यहां चेक करने पर हमें मैन्युपुलेशन के पर्याप्त सबूत मिले।
वायरल वीडियो को लेकर हमने एआई एक्सपर्ट मोहित साहू से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो फेक है। इस तरह के वीडियो में दिए गए नंबर पर कभी भी संपर्क न करें। वरना आपके साथ भी ठगी हो सकती है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पीएम मोदी के नाम पर वायरल वीडियो फेक साबित हुआ।
- Claim Review : पीएम मोदी ने की करेंसी बेचने की अपील
- Claimed By : ig user saccha_coin_buyer
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|