Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks done
FOLLOW USAI/Deepfake
Claim
सुधीर चौधरी और नरेश त्रेहन ने किया प्रोस्टेटाइटिस के इलाज का प्रचार
Fact
सुधीर चौधरी और नरेश त्रेहान का यह वीडियो डीपफेक है
फेसबुक पर ‘Billiokus893’ पेज से शेयर किया गया एक वीडियो पोस्ट (आर्काइव) वायरल हो रहा है। वीडियो में सुधीर चौधरी और नरेश त्रेहन प्रोस्टेटाइटिस के इलाज का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पत्रकार सुधीर चौधरी और डॉक्टर नरेश त्रेहन प्रोस्टेटाइटिस से हमेशा के लिए निजात दिलाने के उपचार के बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि, जांच में हमने पाया कि यह वीडियो डीपफेक है, जिसे एआई की मदद से बनाया गया है। आज तक ने ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं चलायी, जिसमें ऐसे दावे किये गए हों। फेसबुक पर किये गए इन दावों के पीछे मकसद लोगों से फ़र्ज़ी लिंक पर अपने फायदे के लिए क्लिक कराना होता है।
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें आज तक की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ऐसे दावे किये गए हों।
वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर सुधीर चौधरी और नरेश त्रेहन की लिपसिंक में कृत्रिमता (बनावटी) नज़र आती है। वीडियो का सच जानने के लिए हमने की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें आज तक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 14 अक्टूबर 2024 को शेयर किए गए वीडियो में वायरल क्लिप में नजर आ रहे सुधीर चौधरी वाले भाग से मिलते-जुलते दृश्य नजर आते हैं। मिलान करने से यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल क्लिप में सुधीर चौधरी वाला हिस्सा इसी वीडियो से लेकर जोड़ा गया है। ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ शो के इस एपिसोड में सुधीर चौधरी बहराइच हिंसा और बाबा सिद्दकी मर्डर केस पर बात कर रहे हैं। पूरे वीडियो में वे कहीं भी प्रोस्टेटाइटिस के इलाज पर बात करते नजर नहीं आते हैं।
जांच में आगे हमें वायरल क्लिप में नरेश त्रेहन वाले भाग से मिलते दृश्यों वाला वीडियो मेदांता के आधिकारिक एक्स से शेयर किये गए वीडियो में मिला। 16 जनवरी 2021 को शेयर किये गए इस वीडियो में वे कोविड वैक्सीन से जुड़ी बात कर रहे हैं।
जांच में आगे वीडियो में AI से की गई छेड़छाड़ की जांच के लिए ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) (जिसका Newschecker भी एक हिस्सा है) ने इस वीडियो को ट्रूमीडिया, हिया और हाइव एआई के डीपफेक डिटेक्टर के माध्यम से जांचा। जांच के दौरान इस क्लिप की ऑडियो में AI की मदद से की गई हेरफेर के पर्याप्त सबूत पाए गए हैं। जांच में पाया गया कि वीडियो में सिंथेटिक ऑडियो के इस्तेमाल के साथ-साथ AI का उपयोग कर फेस मैनीपुलेशन भी किया गया है।
हिया ऑडियो डिटेक्टर को ऑडियो में AI जनरेटेड होने का पुख्ता संकेत मिले हैं। ट्रूमीडिया-टूल को चेहरों और आवाज़ों में हेरफेर के पर्याप्त सबूत मिले हैं। साथ ही ट्रूमीडिया ने ऑडियो ट्रांसक्रिप्ट को भी अत्यधिक संदिग्ध पाया है ।
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि सुधीर चौधरी और नरेश त्रेहान द्वारा प्रोस्टेटाइटिस के इलाज का प्रचार किये जाने का यह वीडियो डीपफेक है।
Sources
TrueMedia.
Hive AI.
Hiya Deepfake voice detector.
X post by Medanta.
Video shared by Aaj Tak.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
February 18, 2025
Runjay Kumar
January 30, 2025
Komal Singh
January 22, 2025