schema:text
| - Fact Check
क्या स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तिरंगे की जगह फहराया बीजेपी का झंडा? भ्रामक है यह दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तिरंगे की जगह बीजेपी का झंडा फहराया.
बीते 15 अगस्त को भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ सरीखे कैंपेन्स के माध्यम से लोगों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की थी. सोशल मीडिया पर भी भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेताओं ने अपनी डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में तिरंगा या तिरंगे के साथ की कोई तस्वीर लगाकर आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया.
राष्ट्रीय ध्वज के यथोचित सम्मान के लिए भारत में फ्लैग कोड की व्यवस्था है, जिसके अंतर्गत राष्ट्रध्वज फहराने के स्थान एवं तरीके से लेकर इसे ले जाने तथा उठाने तक के प्रोटोकॉल्स का वर्णन है. इसके बावजूद भी कई बार लोग जाने-अनजाने तिरंगे को लेकर बनाए गए कोड का उल्लंघन कर देते हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तिरंगे की जगह बीजेपी का झंडा फहराया.
Fact Check/Verification
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तिरंगे की जगह बीजेपी का झंडा फहराने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने वायरल वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है बल्कि पिछले कई वर्षों से सोशल मीडिया पर मौजूद है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस वीडियो को 18 मई, 2018 को शेयर कर भाजपा पर राष्ट्रध्वज के अपमान का आरोप लगाया था.
इसी प्रकार With RG नामक एक फेसबुक पेज द्वारा 16 अगस्त, 2018 को यही वीडियो शेयर किया गया था.
उक्त जानकारी की सहायता से हमने ‘शिवराज सिंह चौहान भाजपा का झंडा फहराया’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Patrika तथा Bhopal Samachar द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए. Bhopal Samachar द्वारा 15 मई, 2018 को प्रकाशित एक लेख में इस वीडियो को मध्य प्रदेश के छतरपुर के राजनगर में 14 मई, 2018 को आयोजित एक कार्यक्रम का बताया गया है. इसी प्रकार पत्रिका द्वारा 16 मई, 2018 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, “14 मई को सीएम चौहान छतरपुर की राजनगर पंचायत के खजुवा गांव में ‘चलो पंचायत की ओर’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी का झंडा फहराया गया और उसी के सामने राष्ट्रगान गाया गया।”
इसके अलावा, हमें साल 2018 में शेयर किए गए कई ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट्स प्राप्त प्राप्त हुए, जिनसे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि यह वीडियो इस बार के स्वतंत्रता दिवस से संबंधित नहीं है.
Conclusion
इस प्रकार यह स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीते 15 अगस्त को, तिरंगे की जगह बीजेपी का झंडा फहराने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो असल में साल 2018 का है, जहां छतरपुर की राजनगर पंचायत के खजुवा गांव में ‘चलो पंचायत की ओर’ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा का झंडा फहराया था.
Result: Partly False
Our Sources
Report published by Patrika on 16 May, 2018
Report published by Bhopal Samachar on 15 May, 2018
Social media posts from May 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
|