schema:text
| - Last Updated on जनवरी 6, 2023 by Neelam Singh
सारांश
एक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि ENO और ग्लिसरीन के मिश्रण द्वारा चेहरे पर तुरंत निखार पा सकते हैं। जब हमने इस पोस्ट का फैक्च चेक किया तब पाया कि यह दावा बिल्कुल गलत है।
दावा
एक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि ENO और ग्लिसरीन के मिश्रण को लगाने से चेहरे पर तुरंत निखार पा सकते हैं।
तथ्य जांच
ENO क्या है?
ENO में Sodium Bicarbonate 2.32 g, Citric Acid 2.18 g, Anhydrous Sodium Carbonate 0.50 g और 0.85 g Sodium मौजूद होता है। सामान्यतः इसका इस्तेमाल पेट संबंधित परेशानियों जैसे- stomach bloating या hyper-acidity में किया जाता है क्योंकि इसकी तासीर alkaline/basic होती है।
ग्लिसरीन क्या है?
Sage Journals द्वारा प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार ग्लिसरीन एक क़ॉस्मेटिक प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल denaturant, fragrance ingredient, hair conditioning agent, humectant, oral care agent के तौर पर किया जाता है। अगर इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए, तो इससे त्वचा संबंधी परेशानियों में राहत मिलती है।
क्या कारगर है ENO और ग्लिसरीन का मिश्रण?
ENO द्वारा प्रकाशित इस्तेमाल किए जाने वाली गाइडलाइन एवं ENO के पैकेट पर लिखी इस्तेमाल करने के तरीकों में कहीं भी ENO को पानी के अलावा किसी भी वस्तु में मिलाने के बारे में नहीं कहा गया है। इसके अलावा इस वेबसाइट पर प्रकाशित गाइडलाइन में साफ लिखा है कि अगर इसे पानी के अलावा किसी और चीज में मिलाया जाए तब इसकी तासीर बिगड़ जाती है। साथ ही लिवर, हार्ट या किडनी, हाई-ब्लड प्रेशर के मरीजों और जो लो-सोडियम डाइट पर हैं,उन्हें भी ENO का सेवन करने से पहले चिकित्सीय सलाह लेने के लिए कहा गया है।
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति वाटवानी, मेडिकल डायरेक्टर, Co-Founder & Chief Consultant – Persianlily – Skin/Hair/Aesthetics/Ayurveda Clinic, ने इस विषय पर बताया कि, “ऐसे भ्रामक दावे लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न करते हैं। त्वचा को बेहतर बनाए रखने के लिए घरेलू उपायों में पौष्टिक भोजन, सोने-जागने का सही रुटीन, व्यायाम, धूम्रपान से परहेज करना, तनाव से बचना और सही मात्रा में पानी पीना शामिल है।”
उपरोक्त विवरण के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह दावा गलत है और ENO व ग्लिसरीन का मिश्रण चेहरे की रंगत नहीं निखार सकता है।
|