Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि नाइजीरिया में लोगों ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग की है.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनते ही उनके चाहने वाले ग़मगीन हो गए थे। तमाम लोगों ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स से सुशांत के लिए न्याय की मांग की थी. इसी क्रम में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि नाइजीरिया में भी सुशांत के प्रशंसकों ने अभिनेता के लिए न्याय की गुहार लगाई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे तमाम दावों को नीचे देखा जा सकता है.
Fact Check / Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल पर सर्च किया. गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों में एक बहुत ही दिलचस्प जानकारी निकल कर सामने आई. मसलन गूगल द्वारा तस्वीर के लिए प्रयुक्त डिफ़ॉल्ट कीवर्ड ‘End SARS’ है तथा वायरल तस्वीर CNN द्वारा भी प्रकाशित की जा चुकी है.
CNN में प्रकाशित रिपोर्ट के साथ प्रयुक्त तस्वीर को देखने पर हमें पता चला कि वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है तथा असल तस्वीर में नाइजीरिया के लोग SARS यानि Special Anti-Robbery Squad को खत्म करने की मांग कर रहे थे.
https://edition.cnn.com/2020/10/11/africa/nigeria-police-sars-intl/index.html
इसके बाद हमें ‘The Nation’ में भी प्रकाशित एक लेख मिला जिसमे वायरल तस्वीर का असल वर्जन प्रकाशित किया गया है. बता दें कि ‘The Nation’ में प्रकाशित लेख में भी यही जानकारी दी गई है कि नाइजीरिया के लोगों ने विवादित विशेष एंटी-रॉबरी स्क्वाड के खिलाफ प्रदर्शन कर उक्त स्क्वाड के खात्मे की मांग की थी. गौरतलब है कि नाइजीरिया में विशेष एंटी-रॉबरी स्क्वाड के खात्मे की मांग के लिए इसी महीने कई विरोध प्रदर्शन आयोजित किये गए थे. उन्हीं विरोध प्रदर्शनों में से एक प्रदर्शन से यह तस्वीर ली गई है.
बता दें कि CNN द्वारा प्रकाशित जिस लेख में वायरल तस्वीर का असली वर्जन प्रकाशित किया गया है उसी लेख में तस्वीर को Getty Images नामक वेबसाइट से प्राप्त बताया गया है. इसके बाद हमने Getty Images की वेबसाइट पर जाकर कुछ कीवर्ड्स की सहायता से वायरल तस्वीर को ढूंढा जहां हमें वायरल तस्वीर प्राप्त हुई. वेबसाइट पर हमें वायरल तस्वीर का दूसरा वर्जन भी मिला जिसमे तस्वीर को दूसरे एंगल से लिया गया है. गौरतलब है कि तस्वीर के विवरण में लिखा गया है “EndSARS protesters occupy Lagos State House of Assembly, Alausa, Ikeja, Lagos, Nigeria on Friday, October 9, 2020. The protesters are calling for the scrapping of police unit, known as Special Anti-Robbery Squad (SARS) over the squads incessant harassment and brutality of innocent Nigerians. (Photo by Adekunle Ajayi/NurPhoto via Getty Images)”.
इसके बाद हमने दोनों तस्वीरों का तुलनात्मक अध्ययन किया जहां हमें यह जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर नाइजीरिया में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की गुहार दिखाने के लिए प्रयुक्त तस्वीरें फोटोशॉप्ड हैं.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साबित हो जाती है कि नाइजीरिया से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की गुहार दिखाने के लिए प्रयुक्त तस्वीरें फोटोशॉप्ड हैं.
Result: Misleading
Sources: CNN, Getty Images
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई–मेल करें: checkthis@newschecker.in