schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया है कि प्रज्ञान रोवर के पहिए पर छपा राष्ट्रीय चिन्ह हमेशा के लिए चंद्रमा पर स्थापित हो चुका है.
प्रज्ञान रोवर के पहिए पर छपे राष्ट्रीय चिन्ह के हमेशा के लिए चंद्रमा पर स्थापित हो जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल Newschecker द्वारा अंग्रेजी भाषा में की जा चुकी है. हमारी पड़ताल के अनुसार, वायरल तस्वीर पर “Krishanshu Garg” लिखा वॉटरमार्क लगा हुआ है. इस जानकारी की सहायता से सर्च करने पर हमें @KrishanshuGarg नामक यूजर का ट्विटर अकाउंट मिला. Krishanshu Garg नाम के ट्विटर पेज को खंगालने पर हमें यूजर द्वारा शेयर किए गए कई ऐसे ट्वीट प्राप्त हुए, जिनमें उन्होंने स्वयं को इस चित्र का निर्माता बताया है.
वायरल तस्वीर के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने Krishanshu Garg से संपर्क किया, उन्होंने हमें यह जानकारी दी कि यह तस्वीर उन्होंने ही बनाई है. Krishanshu के अनुसार, देशवासी चंद्रयान-3 को लेकर ख़ासे उत्साहित थे. ऐसे में तमाम क्रिएटर्स अपनी-अपनी कलाओं के माध्यम से इसरो को शुभकामनाएं दे रहे थे. इसी बीच उन्हें यह तस्वीर बनाने का विचार आया. साथ ही उन्होंने कहा कि तस्वीर बनाने के पीछे उनका इरादा फ़ेक न्यूज़ फैलाना नहीं था, उन्होंने तस्वीर को लैंडिंग के 10 घंटे पहले ही शेयर कर दिया था. उन्होंने तस्वीर को बनाने के लिए फ़ोटोशॉप का इस्तेमाल किया था.
इसके अतिरक्त हमें गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें प्रज्ञान रोवर के एक पहिए पर राष्ट्रीय चिन्ह और इसरो का लोगो होने की बात कही गई है. लेकिन यह आकृति वायरल तस्वीर में दिख रही आकृति से मेल नहीं खाती.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रज्ञान रोवर के पहिए पर छपे राष्ट्रीय चिन्ह के हमेशा के लिए चंद्रमा पर स्थापित हो जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल तस्वीर Krishanshu Garg नामक यूजर द्वारा बनाई गई है, जिन्होंने इसे लैंडिंग के लगभग 10 घंटे पहले ही शेयर कर दिया था.
Our Sources
Responses by Krishanshu Garg on his Twitter page @KrishanshuGarg
Tweet by Gujarat Minister Harsh Sanghavi, dated July 14, 2023
Responses by Krishanshu Garg to Newschecker
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
December 12, 2024
Komal Singh
October 26, 2024
Komal Singh
October 16, 2024
|