About: http://data.cimple.eu/claim-review/f5cc499671d6abffbbfdfa5f80d1d7d00b3e6b526cff34cdc45e4208     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • Fact Check: वीडियो में दिख रहे व्यक्ति कोई ऑस्ट्रेलियन एस्ट्रोनॉट नहीं, एक प्रोफेशनल स्काइडाइवर हैं विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति कोई ऑस्ट्रेलियाई एस्ट्रोनॉट नहीं, एक प्रोफेशनल स्काइडाइवर हैं जो ऑस्ट्रियाई मूल के हैं। - By: Pallavi Mishra - Published: Jan 17, 2021 at 01:59 PM नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को काफी ऊंचाई से छलांग लगाते देखा जा सकता है। वीडियो के अंत में यह व्यक्ति पैराशूट की मदद से लैंड करते नज़र आते हैं। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह एक ऑस्ट्रेलियाई एस्ट्रोनॉट (अंतरिक्ष यात्री) हैं, जिन्होंने अंतरिक्ष यान से पृथ्वी पर छलांग लगायी और पैराशूट की मदद से लैंडिंग की। विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति कोई ऑस्ट्रेलियाई एस्ट्रोनॉट नहीं, एक प्रोफेशनल स्काइडाइवर हैं जो ऑस्ट्रियाई मूल के हैं। क्या हो रहा है वायरल फेसबुक यूजर Military Boy – මිලිටරි කොල්ලා ने वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया : ‘An Australian astronaut jumped from space ship at an unbelievable height of 1,28,000 feet reaching surface of earth in just over 4 minutes and 5 seconds after travelling 1,236 kms. He could see the earth revolving – watch the amazing video by BBC. Enjoy this exotic free fall and imagine yourself in his place. It’s beautiful… #Astronaut #Australia #jumped #World’ जिसका हिंदी अनुवाद होता है “एक ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष यात्री ने 1,236 किलोमीटर की ऊंचाई से अंतरिक्ष यान से छलांग लगायी और धरती तक का 1,28,000 फीट का सफर केवल 4 मिनट और 5 सेकंड पूरा किया।” फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें। पड़ताल इस पोस्ट में मुख्य तौर पर 4 दावे किये गए हैं। 1) पहला कि कूदने वाला व्यक्ति एक एस्ट्रोनॉट है और उन्होंने स्पेसशिप से छलांग लगायी। 2) दूसरा, वो ऑस्ट्रेलियाई हैं। 3) तीसरा, उन्होंने 1, 28, 000 फ़ीट की ऊंचाई से छलांग लगायी। 4) चौथा वे धरती तक 4 मिनट and 5 सेकंड में पहुंचे। हमने एक-एक करके इन सभी दावों की जांच की। दावा नंबर 1 की पड़ताल : वीडियो को ध्यान से देखने पर वीडियो में कई बार RED BULL STRATOS MISSION CONTROL, ROSWELL, NEW MEXICO लिखा देखा जा सकता है। साथ ही वीडियो में बीबीसी का लोगो भी देखा जा सकता है। विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल हो रहे वीडियो को InVID टूल में अपलोड किया और इस वीडियो के स्क्रीनग्रैब्स निकाले। जब हमने रिवर्स इमेज टूल में इन स्क्रीनग्रैब्स को कीवर्ड्स “RED BULL STRATOS MISSION CONTROL, ROSWELL, NEW MEXICO” के साथ अपलोड करके सर्च किया तो हमें यह वीडियो bbc.com की एक खबर में मिला, जिसे 14 अक्टूबर 2012 को पब्लिश किया गया था। खबर के अनुसार, “Austrian Felix Baumgartner has become the first skydiver to go faster than the speed of sound, reaching a maximum velocity of 833.9mph (1,342km/h). In jumping out of a balloon 128,100ft (24 miles; 39km) above New Mexico, the 43-year-old also smashed the record for the highest ever freefall. It took just under 10 minutes for him to descend.” जिसका हिंदी अनुवाद होता है “ऑस्ट्रियाई फेलिक्स बॉमगार्टनर ध्वनि की गति से अधिक तेजी से जाने वाले पहले स्काइडाइवर बन गए हैं, जो 833.9mph (1,342 किमी / घंटा) के अधिकतम वेलोसिटी तक पहुंच गए हैं। न्यू मैक्सिको के 128,100 फीट (24 मील; 39 किमी) ऊपर एक बैलून से बाहर कूदने वाले 43 वर्षीय फेलिक्स ने सबसे ऊँची फ्रीफॉल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्हें नीचे उतरने में सिर्फ 10 मिनट लगे” space.com के अनुसार, फेलिक्स ने जहां से छलांग लगाई, वहां से अंतरिक्ष 100 km दूर है। यानी फेलिक्स ने आंतरिक्ष से नहीं, बल्कि धरती के वायुमंडल के भीतर से ही छलांग लगायी थी। दावा नंबर 2 की पड़ताल : bbc.com और space.com के अनुसार वीडियो में दिख रहे शख्स फेलिक्स हैं और वे ऑस्ट्रिया से हैं। दावा नंबर 3 की पड़ताल : redbull.com stratos mission के अनुसार फेलिक्स ने 127,852.4 फीट से छलांग लगायी थी। जो कि वायरल क्लेम के आस पास ही है। वायरल क्लेम में इसे 1, 28,000 फीट बताया गया था। दावा नंबर 4 की पड़ताल : bbc.com और space.com के अनुसार, फेलिक्स 4 मिनट 20 सेकंड तक फ्रीफॉल में थे, जिसके बाद उन्होंने पैराशूट खोला। उन्हें नीचे उतरने में 10 मिनट लगे। इस विषय में पुष्टि के लिए हमने सीधा फेलिक्स की पीआर मैनेजर काटजा लॉक से संपर्क साधा। हमसे फ़ोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “फेलिक्स कोई एस्ट्रोनॉट नहीं, एक स्काइडाइवर हैं। वे ऑस्ट्रेलियन नहीं है। वे ऑस्ट्रिया से हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड 2012 में बनाया था।” हमें बीबीसी की 24 अक्टूबर 2014 की एक खबर मिली। इसके अनुसार, “Google के एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एलन यूस्टेस ने ऑस्ट्रियन फेलिक्स बॉमगार्टनर द्वारा 2012 में बनाये गए पैराशूट जंप की ऊंचाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।” अंत में हमने उस फेसबुक पेज की सोशल स्कैनिंग की, जिसने इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया। हमें पता चला कि Military Boy – මිලිටරි කොල්ලා को 76,048 लोग फॉलो करते हैं। निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति कोई ऑस्ट्रेलियाई एस्ट्रोनॉट नहीं, एक प्रोफेशनल स्काइडाइवर हैं जो ऑस्ट्रियाई मूल के हैं। - Claim Review : An Australian astronaut jumped from space ship at an unbelievable height of 1,28,000 feet reaching surface of earth in just over 4 minutes and 5 seconds after travelling 1,236 kms. He could see the earth revolving - watch the amazing video by BBC. - Claimed By : Military Boy - මිලිටරි කොල්ලා - Fact Check : भ्रामक पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 11 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software