schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Crime
नवरात्रि में अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन का एक अलग ही महत्त्व होता है. इन दिनों देश में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर बच्ची के साथ दरिंदगी की एक विचलित कर देने वाली खबर काफी वायरल हो रही है. खबर में बताया गया है कि हरियाणा के पंचकूला में कन्या पूजन के बहाने एक पांच साल की बच्ची के साथ रेप किया गया और फिर उसे पत्थर से मार दिया गया.
अखबार की इस क्लिपिंग को फेसबुक पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट में लोगों से अपील की जा रही है कि “वह अपनी बहन बेटियों को मंदिर ना भेजें क्योंकि वहां हवस के पुजारी बैठे हैं”.
वायरल पोस्ट को कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें दैनिक भास्कर की एक खबर मिली. इस खबर में वही जानकारी दी गई है जो वायरल पोस्ट में है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि दैनिक भास्कर की ये खबर तीन साल पुरानी है.
इस मामले पर हमें पंजाब केसरी की भी एक रिपोर्ट मिली जो 14 मई 2019 को प्रकाशित हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना पंचकूला के सेक्टर 14 में हुई थी. दोषी बच्ची को उसके घर से कन्या पूजन के बहाने किसी सुनसान जगह पर ले गया था. इसके बाद उसने बच्ची के साथ हैवानियत की और पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी. बच्ची अपने परिवार के साथ सेक्टर 14 की एक झुग्गी में रहती थी.
अन्य खबरों में बताया गया है कि दोषी घटना के वक्त नाबालिग था. लेकिन 2020 में कोर्ट ने उसे उम्र कैद और 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी. वायरल क्लिपिंग मई 2019 में भी फेसबुक पर वायरल हुई थी.
यह भी पढ़ें...कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में लोगों ने उठाया पाकिस्तानी झंडा? यहां जानें पूरा सच
साथ ही, इस मामले को लेकर छपी खबरों में हमें इस बात का जिक्र कहीं नहीं मिला कि दोषी, बच्ची को मंदिर ले गया था या ये घटना किसी मंदिर में हुई थी. News18 की एक खबर के अनुसार, दोषी मृतक बच्ची को एक स्कूल के पास स्थित जंगल के इलाके में ले गया था.
कुल मिलाकर निष्कर्ष यह निकलता है कि 5 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की यह घटना सही है, लेकिन 3 साल से भी ज्यादा पुरानी है, ना की हाल फिलहाल की. मामले में दोषी को सजा भी सुनाई जा चुकी है.
Our Sources
Report of Danik Bhaskar, published on May 14, 2019
Report of Punjab Kesari, published on May 14, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
December 31, 2024
Komal Singh
August 20, 2024
Ankit Shukla
December 6, 2021
|