schema:text
| - Fact Check: महाकुंभ के बीच प्रयागराज जंक्शन को बंद किए जाने का दावा अफवाह, प्रयागराज संगम स्टेशन को किया गया है बंद
महाकुंभ के बीच प्रयागराज जंक्शन को बंद किए जाने का दावा फेक है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ की वजह से प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक के लिए बंद किया गया है, जो प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करीब चार किलोमीटर दूर हैं। हालांकि, यह मेला क्षेत्र या त्रिवेणी संगम के करीब है।
By: Abhishek Parashar
-
Published: Feb 19, 2025 at 04:09 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बीच सोशल मीडिया यूजर्स एक पोस्ट को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह को देखते हुए अब प्रयागराज जंक्शन को भी बंद कर दिया गया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन को बंद किए जाने का दावा गलत और अफवाह है। मेले के दौरान कभी भी प्रयागराज जंक्शन को बंद नहीं किया गया। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ की वजह से प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक के लिए बंद किया गया है, जो प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करीब चार किलोमीटर दूर हैं। हालांकि, यह मेला क्षेत्र या त्रिवेणी संगम के करीब है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Jitendra Dev’ ने पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “प्रयागराज जंक्शन भी बंद किया गया।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस पोस्ट को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
संबंधित पोस्ट में किए गए दावे के आधार पर की-वर्ड सर्च में हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली, जिसके मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगद़ड़ और महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज में कुल नौ रेलवे स्टेशन हैं, जिसमें से केवल प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद किया गया है, क्योंकि यह महाकुंभ नगर क्षेत्र के समीप है। अन्य स्टेशन पहले की तरह खुले रहेंगे, जिसमें प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामाऊ, झूंसी और प्रयागराज रामबाग शामिल हैं।
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी इस अफवाह का खंडन करते हुए बताया गया है, “रेलवे द्वारा स्पष्ट किया जाता है कि प्रयागराज जं. पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से सामान्य है। यात्रियों से अनुरोध है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।”
अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में भी इस स्टेशन को बंद किए जाने का जिक्र है। इंडियनरेलइन्फो.कॉम की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जंक्शन से प्रयागराज संगम स्टेशन के बीच की दूरी करीब तीन किलोमीटर है।
वायरल पोस्ट में किए गए दावे को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडेय से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज जंक्शन को बंद किए जाने का दावा गलत है। संगम के पास होने की वजह से प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद किया गया है। इसके अलावा किसी अन्य स्टेशन को बंद नहीं किया गया है।
वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब दो हजार लोग फॉलो करते हैं। प्रयागराज महाकुंभ से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: महाकुंभ के बीच प्रयागराज जंक्शन को बंद किए जाने का दावा फेक है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ की वजह से प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक के लिए बंद किया गया है, जो प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करीब चार किलोमीटर दूर हैं। हालांकि, यह मेला क्षेत्र या त्रिवेणी संगम के करीब है।
Claim Review : महाकुंभ मेला के बीच प्रयागराज जंक्शन को बंद किया गया।
-
Claimed By : FB User-Jitendra Dev
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|