फेसबुक यूजर करण सिंह अरनोट (archive) ने 30 जून को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ ATTENTION_PLZ प्रदेश के किसानों और बागवानों को सूचित किया जाता है की खेतों के अंदर अब ऐसा जानवर भी आ चुका है जो अगर किसी को डंक मार दे तो तुरंत मौत हो जाती है .. इसलिए प्रदेश के किसानों से मेरा विनम्र निवेदन है कि खेतो में काम करते हुए सावधानी बरतें।