About: http://data.cimple.eu/claim-review/1c7092fd6acff458542814231d62eeacbfc8e4a7255ff77466a45eab     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • Fact Check: प्रियंका- राहुल की वायरल तस्वीर शहीद के घर की नहीं, उत्तर प्रदेश के शामली स्थित ढाबे की है यह वायरल पोस्ट फ़र्ज़ी है ,हैडलाइन झूठी है | जिस वीडियो का इस्तेमाल किया गया वो पुराना है और उत्तर प्रदेश के शामली का है | - By: Ashish Maharishi - Published: Apr 22, 2019 at 01:52 PM - Updated: Sep 10, 2020 at 05:29 PM विश्वास न्यूज़ ( नयी दिल्ली ) : सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी बैठे हुए है। इनके साथ ही एक महिला बगल में बच्चे के साथ बैठी हुई है और पास में बैठे राहुल गाँधी टेबल पर रखी प्लेट से कुछ उठाकर खाते हुए नज़र आ रहे हैं | इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि प्रियंका और राहुल किसी शहीद के घर है और उस फोटो पर “शहीद के घर जाकर बच्चे का कुरकुरा भी खा गया यह देश को क्या छोड़ेगा” यह हेडलाइन लिखी हुई है | विश्वास न्यूज़ ने अपनी जाँच-पड़ताल में इस खबर का झूठा साबित किया। यह तस्वीर शहीद के घर नहीं, उत्तर प्रदेश के शामली इलाके के एक ढाबे की है | 20 फरवरी को राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी शहीद के परिवार से मिलने के लिए शामली गए थे और रास्ते में इस जगह रुके थे | क्या वायरल हो रहा है : फेसबुक के एक पेज डिजिटल इंडिया सुपर पर एक तस्वीर 22 अप्रैल को अपलोड होती हैं। तस्वीर में राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी के साथ कुछ लोग हैं। इस फोटो को देखने से पता चलता है कि प्रियंका गाँधी एक महिला से बैठकर बात कर रही हैं। दावा किया जा रहा है कि राहुल और प्रियंका शहीद के परिवार के घर पर गए थे | पड़ताल : सबसे पहले इस तस्वीर की हक़ीक़त जानने के लिए गूगल रिवर्स इमेज में इसको तलाशना शुरू किया, यह तस्वीर सोशल मीडिया पर अलग- अलग प्लेटफॉर्म पर नज़र आई, जिसमें वीडियो लिंक्स भी विश्वास टीम के हाथ लगे। मगर मुख्य सूत्र का एक सिरा तब हाथ लगा जब कुछ न्यूज़ चैनल्स की खबर के वीडियो मिले जिसमें तमाम तरह की हेडलाइन लगाकर इसको खबर के तौर पर चलाया गया था| हमने उन वीडियोज को फ्रेम दर फ्रेम देखना शुरू किया। ABP न्यूज़ के एक वीडियो में जिसकी हेडलाइन थी ” चाय पर राहुल प्रियंका की चर्चा।” यह वीडियो क्लिप करीब 1 :31 मिनट अंतराल की थी,जब हमने देखा तो हमें यह तस्वीर वीडियो क्लिप के रूप में नज़र आ गयी | खबर के मुताबिक , कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उनके भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को शामली में एक सड़क के किनारे गए। वे पिछले हफ्ते पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए दो सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शामली में थे। ( video Headline, Rahul & Priyanka Gandhi Enjoy Tea At A Roadside Dhaba In Shamli … कांग्रेस के ट्विटर हैंडल congress @INCIndia पर तस्वीर और इससे सम्बंधित पोस्ट मिली, जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गाँधी को सैनिकों के फोटो के साथ श्रद्धांजलि देते हुए देखा जा सकता है। अब ये जानना बहुत ज़रूरी था कि राहुल- प्रियंका कब इस उत्तर प्रदेश, शामली यात्रा पर गए और ये किस मौके की तस्वीर है | गूगल में जब हमने सटीक की वर्ड लगाकर देखा तो इस मौके का ओरिजिनल वीडियो जो करीब 5 :24 मिनट का था हमारे हाथ लगा और अहम जानकारियां भी | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन एवं पूर्वी यूपी की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जो तस्वीर है , जिसमें वह यूपी दौरे के दौरान एक सामान्य ढाबे पर खाना खाते और बिल्कुल सामान्य लोगों की तरह वहां जनता से बात करते और सेल्फी खिंचवाते नजर आ रहे हैं। उनके साथ कांग्रेस नेता राज बब्बर और पश्चिमी यूपी में कांग्रेस के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। यह वीडियो 20 फरवरी (बुधवार) का है, जब राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं के साथ पूर्वी यूपी के शामली गए थे रास्ते में शिव शक्ति नामक ढाबे के पास इन नेताओं का काफिला रुका। राहुल और प्रियंका को देख आसपास के लोग वहां जुट गए और उन्हें घेर कर सेल्फी खिंचवाने लगे। वहीं प्रियंका गांधी ढाबे में पहले से खाना खा रही एक बच्ची से बात करने लगीं। बाद में उनके पास कई महिलाएं आ गईं, जिन्हें प्रियंका ने खाट पर बिठाया और फिर राहुल गांधी, राज बब्बर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनलोगों की बातें सुनते नज़र आ रहे हैं। मालूम हो कि बीते बुधवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पुलवामा हमले में मारे गए सीआरपीएफ जवान अमित कुमार कोरी के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे। कांग्रेस नेताओं ने शहीद के परिजनों से बातचीत की और संवेदनाएं जताईं। इस दौरान इन नेताओं ने एक प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लिया। इसके बाद राहुल और प्रियंका ने पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रदीप कुमार के परिजनों से भी मुलाकात की और शोक जताया। जानकारी के लिए, प्रियंका गाँधी अभी 19 अप्रैल को केरल के वायनाड में अपने भाई राहुल गाँधी के चुनावी प्रचार के लिए गयी थी 21 अप्रैल को पुलवामा क़े शहीद वी वी वसंता के परिवार से मुलाक़ात की | ( इससे सम्बंधित ANI की वीडियो रिपोर्ट Wayanad (Kerala), Apr 21 (ANI): Congress general secretary for Uttar Pradesh (East), Priyanka Gandhi met late V V Vasantha Kumar’s family members in Kerala’s Wayanad on Sunday. Kumar had lost his life in Pulwama terror attack on February 14. She interacted with the family members. Her brother Rahul Gandhi is contesting LS polls from Wayanad. ) अब बहुत ज़रूरी थी इस पेज डिजिटल इंडिया सुपर की सोशल स्कैनिंग , जिसके अनुसार इस पेज के लाइक 16,464 और 28,632 फॉलोवर्स है | यह पोस्ट 22 अप्रैल को अपलोड की गयी | निष्कर्ष: यह वायरल पोस्ट फ़र्ज़ी है ,हैडलाइन झूठी है | जिस वीडियो का इस्तेमाल किया गया वो पुराना है और उत्तर प्रदेश के शामली का है | - Claim Review : इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि प्रियंका और राहुल किसी शहीद के घर पर हैं - Claimed By : Digital India Super - Fact Check : झूठ
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 2 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software