schema:text
| - सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स की कई महिलाएं पीटती नजर आ रही हैं.
क्या है दावा?: वीडियो को केरल (Kerala) का बताकर ये दावा किया जा रहा है कि पिटने वाला शख्स कांग्रेस एमएलए है. साथ ही, इस घटना को फिल्म 'केरला स्टोरी' से जोड़कर लिखा जा रहा है कि ऐसा फिल्म देखने के बाद हुआ है.
सच क्या है?: वीडियो केरल का ही है, लेकिन इसका न तो फिल्म 'केरल स्टोरी' से कोई संबंध है और न ही पिटने वाला शख्स कांग्रेस विधायक है.
वीडियो में दिख रही महिलाएं ईसाई समुदाय से हैं और त्रिशूर जिले के इरिंजालकुडा की एंपरर इमैनुअल चर्च की मेंबर हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर एक महिला की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसे शेयर करने को लेकर उसे पीटा गया था. इसके बाद, उसने चर्च भी छोड़ दिया था.
इसके अलावा, फिल्म 'केरल स्टोरी' 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी, जबकि ये घटना जनवरी 2023 की है. मतलब घटना फिल्म रिलीज होने से कई महीने पहले की है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकालकर उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किए गए थे.
OnManorama पर 7 जनवरी को पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के त्रिशूर में 11 महिलाओं पर एक शख्स की पिटाई करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.
रिपोर्ट में बताया गया था कि ये महिलाएं एंपरर इमैनुअल चर्च की मेंबर थीं और उस शख्स ने चर्च से खुद को अलग कर लिया था.
रिपोर्ट में शख्स की पहचान शाजी के रूप में की गई थी. महिलाओं ने शाजी पर आरोप लगाया था कि उसने चर्च की महिलाओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें शेयर किया था.
इसके अलावा, हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ये बताया गया हो कि आरोपी शख्स कांग्रेस विधायक है.
ये वीडियो इसके पहले जनवरी में भी वायरल हो चुका है. तब दावा किया गया था कि महिलाओं ने मुस्लिम सदस्य की पिटाई की थी. उस दौरान फैक्ट चेक के दौरान हमने अलूर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया था, जहां के वरिष्ठ अधिकारी ने वायरल दावे को गलत बताया था.
ऑफिसर ने बताया था कि वीडियो में दिख रहा शख्स और महिला दोनों ईसाई समुदाय से हैं.
उन्होंने ये भी बताया था कि पुरुष पर हमले को लेकर महिलाओं को फटकार लगाई थी और समझाकर छोड़ दिया गया था.
चर्च का क्या है कहना?: हमने मुरियाद में स्थित एंपरर इमैनुअल चर्च के मेंबर लेस्ली परेरा से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि शाजी चर्च का पहले सदस्य था, जिसने बाद में चर्च से खुद को अलग कर लिया था.
शाजी हमारी चर्च का मेंबर था, लेकिन उसने बाद में हमसे नाता तोड़ लिया क्योंकि उसे कैथोलिक चर्च में शामिल होना था. उसने एक महिला की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे सर्कुलेट किया था. जिस दिन उसकी पिटाई हुई उस दिन चर्च के दो सदस्यों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. इसके बाद, चर्च के दूसरे लोग आ गए और उसकी पिटाई कर दी.लेस्ली परेरा, एंपरर इमैनुअल चर्च के मेंबर
इसके अलावा, हमें इस घटना में किसी कांग्रेस विधायक के शामिल होने से जुड़ी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
निष्कर्ष: साफ है कि केरल का पुराना वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि फिल्म केरल स्टोरी देखने के बाद महिलाओं ने कांग्रेस विधायक को पीट दिया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)
|