कई पुलिसकर्मियों के आसपास दिख रही भारी भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में आवाज आ रही है कि कुछ लोग अपशब्दों का उपयोग करते हुए सामने दिख रहे लोगों को मारने की बात कह रहे हैं.
दावा किया जा रहा है कि इसमें सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार तोमर पर मुस्लिम भीड़ हमला कर रही है. दरअसल 8 मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तोमर दिल्ली (Delhi) के इंद्रलोक में सड़कों पर नमाज अदा करते हुए मुस्लिम पुरुषों को लात मारते दिख रहे थे.
हमने ये सच कैसे पता लगाया?: हमने मामले से जुड़े कीवर्ड सर्च किए, तो ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि नमाजियों को लात मारने वाले पुलिसकर्मी पर भीड़ ने हमला किया था.
हमें उत्तरी दिल्ली के DCP के आधिकारिक X हैंडल का पोस्ट मिला.
पुलिस ने वायरल दावे का जवाब देते हुए कहा, "यह गलत जानकारी है. मामले से जुड़ा SI इस वीडियो में मौजूद ही नहीं है.''
उन्होंने यह भी कहा कि यह वीडियो 8 मार्च का है और इसमें इंद्रलोक के रहवासी प्रदर्शन करते दिख रहे हैं.
क्या है मामला : सोशल मीडिया पर एक घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उप-निरीक्षक तोमर इंद्रलोक में एक मस्जिद के पास सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारते दिख रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क को कुछ देर के लिए जाम भी किया था. .
DCP नॉर्थ ने पुष्टि की है कि तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है कि वायरल वीडियो में मुस्लिम भीड़ SI मनोज तोमपर पर हमला कर रही है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)