schema:text
| - Fact Check: सुप्रिया श्रीनेत के जश्न मनाने का यह वीडियो दिल्ली चुनाव से संबंधित नहीं, लोकसभा चुनाव का है
खुश होकर जश्न मनाती कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो का दिल्ली चुनाव से कोई संबंध नहीं है। असल में वायरल वीडियो आठ महीने पुराना है और लोकसभा चुनाव के दौरान का है।
By: Pragya Shukla
-
Published: Feb 12, 2025 at 01:39 PM
-
Updated: Feb 12, 2025 at 04:21 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर जश्न मनाती और खुश होती कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली के विधानसभा चुनाव के बाद की है। सुप्रिया श्रीनेत दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत और आम आदमी पार्टी की हार को लेकर खुश नजर आई और उन्होंने जश्न मनाया।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो का दिल्ली चुनाव से कोई संबंध नहीं है। असल में वायरल वीडियो आठ महीने पुराना है और लोकसभा चुनाव के दौरान का है। जब कांग्रेस पार्टी के 99 सीट जीतने पर उन्होंने खुश होकर जश्न मनाया था।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘विमाल शर्मा’ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “लगातार तीसरी बार कांग्रेस के शून्य पर सिमट जाने के बावजूद चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की ये खुशी सब कुछ बयान कर देती है। और यह भी स्पष्ट रूप से बता देती है कि क्यों पिछले दस सालों में सभी विपक्षी नेताओं पर ED, CBI के छापे पड़े हैं सिवाय कांग्रेसियों के।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
एक अन्य फेसबुक यूजर ‘चंद्र मणि भारद्वाज’ ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “यह हैं मोहतरमा Supriya Shrinate जो कि Inc India की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, BJP Delhi की ऐतिहासिक जीत। #कांग्रेस की करारी हार पर ख़ुशी का इज़हार कर रही हैं । चिंता मत करो ताई हम आपको ऐसे ही ख़ुशी में उछलते कूदते रखेंगे।#कांग्रेस समाप्त।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें वीडियो A1TV नामक एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 5 जून 2024 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वीडियो लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद है।
जांच के दौरान हमें वायरल वीडियो लाइव हिंदुस्तान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 5 जून 2024 को पोस्ट हुआ मिला। दी गई जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें जीती थी। इस जीत से कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भावुक हो गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया टीम के ऑफिस में पहुंचकर उनके साथ जश्न मनाया था।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने सुप्रिया श्रीनेत के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो उनके आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिला, जिसे 4 जून 2025 को अपलोड किया गया था। कैप्शन में लिखा गया था, “आज पूरा दिन कांग्रेस मुख्यालय पर बिताने के बाद जब सोशल मीडिया दफ़्तर पहुँची तो टीम उत्साहित थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़बर्दस्त मेहनत की है, सोशल मीडिया टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। हम राहुल गांधी के योद्धा हैं और आज उनके सत्य और साहस को जीतते देख भावुक होना स्वाभाविक है।”
अधिक जानकारी के लिए हमने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। सुप्रिया श्रीनेत का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि पुराना है। पुराने वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को राजस्थान का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि खुश होकर जश्न मनाती कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो का दिल्ली चुनाव से कोई संबंध नहीं है। असल में वायरल वीडियो आठ महीने पुराना है और लोकसभा चुनाव के दौरान का है। जब कांग्रेस पार्टी के 99 सीट जीतने पर उन्होंने खुश होकर जश्न मनाया था।
Claim Review : दिल्ली चुनाव में आप के हारने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने खुश होकर मनाया जश्र।
-
Claimed By : FB User Vimal Sharma
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|