महाकुंभ में 154 वर्षीय संत के दर्शन के गलत दावे से पुराना वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो संत सियाराम बाबा की है जो अब जीवित नहीं हैं. 11 दिसंबर 2024 को 94 वर्ष की आयु में बाबा का निधन हो गया था.
सोशल मीडिया पर सियाराम बाबा का एक वीडियो महाकुंभ 2025 में जाने के दावे से वायरल है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि 154 वर्षीय सियाराम बाबा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहुंचे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो महाकुंभ के आयोजन से पहले का है जो 11 अक्टूबर 2024 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. सियाराम बाबा का 11 दिसंबर 2024 को निधन हो चुका है.
फेसबुक यूजर ने सियाराम बाबा की वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है, 'प्रयागराज के कुंभ मेले में एक से एक दिव्य पुरुषों का दर्शन, 154 वर्षीय संत'
फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर महाकुंभ में 154 वर्षीय संत के दर्शन के दावे से सियाराम बाबा की एक पुरानी वीडियो शेयर की जा रही है.
अपनी जांच में हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान यह वीडियो हमें ब्लॉगर विकेन कुशवाहा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला.
उन्होंने यह वीडियो 11 अक्टूबर 2024 को अपने अकाउंट पर अपलोड किया था. वीडियो में सियाराम बाबा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्थित अपने आश्रम में हनुमान जी को चोला अर्पण कर रहे हैं.
इसके बाद हमने गूगल पर सियाराम बाबा से संबंधित कीवर्ड सर्च किया. सर्च में हमें सियाराम बाबा से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं.
कौन हैं सियाराम बाबा ?
संत सियाराम बाबा एक लोकप्रिय संत थे. वह शिव एवं हनुमान के उपासक थे. खरगोन जिले में नर्मदा किनारे तेली भट्टयान गांव में अपने आश्रम में रहते थे. उनका नर्मदा नदी से गहरा जुड़ाव था. बाबा के सेवादार बताते हैं कि उन्होंने 12 वर्षों तक एक पैर पर खड़े रहकर तपस्या की थी. वह दान में सिर्फ 10 रुपये लेते थे, अधिक दान करने वालों को पैसे वापस लौटा देते थे. वह प्रतिदिन घंटों राम चरितमानस का पाठ करते थे.
13 दिसंबर को प्रकाशित टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 'निमोनिया होने के बाद 94 वर्ष की आयु में बाबा का 11 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था.'
सियाराम बाबा के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक्स पर ट्वीट के माध्यम से शोक व्यक्त किया था. सीएम मोहन यादव उनकी अंतिम विदाई में भी शामिल हुए थे.
प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, निमाड़ के दिव्य संत पूज्य श्री सियाराम बाबा जी के प्रभुमिलन का समाचार संत समाज सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 11, २०२४
धर्म साधना एवं मां नर्मदा की सेवा में समर्पित पूज्य बाबा जी ने असंख्य श्रद्धालुओं के जीवन को दिशा दी।
बाबा महाकाल से… pic.twitter.com/XmuyyLV5d5
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बाबा की आयु 154 वर्ष है. मीडिया रिपोर्ट्स में मृत्यु के समय बाबा की आयु 94-110 वर्ष बताई गई है.
94 वर्ष की आयु में हुआ निधन
बाबा की आयु के बारे में अधिक स्पष्टीकरण के लिए हमने खरगोन जिले के निवासी, सियाराम बाबा के प्रचारक एवं सेवक निर्मल मुच्छल से बात की. उन्होंने बताया, "सियाराम बाबा का 94 वर्ष की आयु में 11 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था."