About: http://data.cimple.eu/claim-review/eaebe8fd6fd75410817a556a3c97dd241bb55fc7cbb5583b71ca600c     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • आतिशी ने नहीं किया जेल में केजरीवाल से यौन शोषण के दावे वाला पोस्ट बूम ने पाया कि आतिशी के नाम वाले एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट उनके वास्तविक अकाउंट का नहीं है. वह आतिशी नाम वाले एक अन्य पैरोडी अकाउंट से किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के नाम से एक फेक एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें आतिशी ने दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल के साथ जेल में यौन शोषण का दावा किया है. यूजर्स इसे वास्तविक पोस्ट समझकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. वायरल पोस्ट में आतिशी के नाम वाले एक पैरोडी अकाउंट से किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट है. वायरल स्क्रीनशॉट में आतिशी और आप नेता संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर है, जिसके साथ कैप्शन में गया लिखा है, 'तिहाड़ जेल में केजरीवाल पर हुए अत्याचार और यौन शोषण का जवाब दिल्ली की जनता बीजेपी को हरा कर देगी'. फेसबुक पर एक यूजर ने यह स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'भाई का यौन शोषण भी हुआ है इसकी तो मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.' एक अन्य यूजर (आर्काइव लिंक) ने यह स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'लेटेस्ट न्यूज है कि केजरीवाल का जेल में यौन शोषण हुआ था'. फैक्ट चेक दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के नाम से वायरल एक्स पोस्ट उनके नाम वाले एक अन्य पैरोडी अकाउंट से किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट है. वायरल पोस्ट आतिशी नाम के एक पैरोडी अकाउंट की है बूम ने दावे की पड़ताल के लिए आतिशी नाम वाले इस एक्स अकाउंट को खोजा तो पाया कि यह एक पैरोडी अकाउंट है. हमें एक्स पर 'Dr. Atishi || AAP || CM, Delhi 2024 || Parody ||' नाम वाला यह एक्स अकाउंट मिला. अकाउंट के बायो में बताया गया कि यह एक पैरोडी अकाउंट है, नाम में भी पैरोडी शामिल है. इसी अकाउंट से 12 नवंबर 2024 को यह पोस्ट किया गया था, जिसे सोशल मीडिया यूजर आतिशी के वास्तविक एक्स अकाउंट से किया गया पोस्ट समझकर शेयर कर रहे हैं. “तिहाड़ जेल में केजरीवाल जी पर हुए अत्याचार और यौन शोषण का जवाब दिल्ली की जनता बीजेपी को हरा कर देगी।”🔥 pic.twitter.com/G47h6kpOSw— Dr. Atishi || AAP || CM, Delhi 2024 || Parody || (@atishi_maarlena) November 12, 2024 इसके बाद हमने वायरल एक्स पोस्ट में इस्तेमाल की गई आतिशी और संजय सिंह की तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें कुछ न्यूज आर्टिकल (Prokerala और Punjab News Express) में यह तस्वीर मिली, जिसके लिए न्यूज एजेंसी आईएएनएस को क्रेडिट दिया गया था. आईएएनएस के एक्स हैंडल पर 6 फरवरी 2023 को यह तस्वीर शेयर की गई थी. After Delhi Municipal House was adjourned for the third time on Monday without electing a mayor, #AAP leader #Atishi said the party will move to the #SupremeCourt and seek the conduct of the polls within a week to ten days under its supervision.@AtishiAAP pic.twitter.com/UNFATXZJHT— IANS (@ians_india) February 6, 2023 आईएएनएस के कैप्शन में बताया गया कि यह दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव 2024 में हो रही देरी के मामले पर 6 फरवरी 2023 को की गई आम आदमी पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की तस्वीर है. लोकतंत्र, संविधान और DMC Act का गला घोटते हुए, BJP ने फिर चुनाव नहीं होने दिया— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 6, 2023 क्योंकि Mayor के चुनाव में AAP के— 151 Vote BJP के— 105 Vote Presiding Officer कहती हैं- Aldermen भी Vote डालेंगे यही शंका थी दिल्ली वालों को! मंशा साफ थी कि चुनाव नहीं होने देना —MP @SanjayAzadSln pic.twitter.com/sLqBD4j3fy
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 2 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software