दोनों तस्वीरें एक ही इंसान की है - पूर्व सैनिक डी पी एस ढिल्लों साहेब हैं ये - सीमा के भी रक्षक थे और रिटायर होने के बाद किसानों के साथ किसान होकर हक़ के लिए सड़क पर उतरने वाले किसान समर्थक भी है, ऐसे सच्चे देशभक्तों को भी कुछ लोग खालिस्तानी बता रहे हैं....