schema:text
| - Fact Check: प्रयागराज महाकुंभ के नाम पर वायरल ड्रोन शो का यह वीडियो टेक्सस का है
प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर ड्रोन शो का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। विश्वास न्यूज की जांच में दावा भ्रामक निकला। यह वीडियो टेक्सस में क्रिसमस के मौके पर हुए ड्रोन शो का है, जिसे अब प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Jan 6, 2025 at 02:18 PM
- Updated: Jan 6, 2025 at 02:20 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला शुरू होने जा रहा है, जो 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ड्रोन शो का वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसको लेकर यूजर दावा कर रहे हैं कि यह प्रयागराज महाकुंभ में होने वाले ड्रोन शो का है।
विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को गलत पाया। असल में यह वीडियो प्रयागराज महाकुंभ का नहीं है, बल्कि टेक्सस का है। दरअसल क्रिसमस के मौके पर स्काई एलिमेंट्स ड्रोन नाम की कंपनी ने इस शो का आयोजन किया था। उसी वीडियो को अब महाकुंभ मेले 2025 से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर Rinku Meena Nangal ने 4 जनवरी 2025 को वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,”प्रयागराज महाकुंभ में होने वाले भव्य ड्रोन शो की तैयारी….#mahakumbh2025″
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे से शेयर किया है। वीडियो का आर्काइव लिंक यहां देखें।
पड़ताल
सबसे पहले हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 29 दिसंबर 2024 को प्रकाशित खबर में बताया गया, इस बार होने वाले कुंभ मेले में पहली बार उत्तर प्रदेश टूरिज्म ड्रोन शो का आयोजन करने जा रहा है। संगम नोज पर होने वाले इस शो में लगभग 2000 लाइटनिंग ड्रोन प्रयाग महात्म्य और महाकुंभ की पौराणिक कथाओं का प्रदर्शन करेंगे।”
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो के इनविड टूल की मदद से कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो FOX 4 Dallas-Fort Worth के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 17 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, यह टेक्सस में हुए ड्रोन शो का वीडियो है।
हमें वायरल वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 10 दिसंबर 2024 को अपलोड किया है। वीडियो को टेक्सस में क्रिसमस के मौके पर हुए ड्रोन शो का बताया गया है।
वायरल वीडियो हमें स्काई एलिमेंट्स ड्रोन शोज के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम हैंडल पर दिसंबर 2024 को शेयर किया हुआ मिला।
दिसंबर 2024 में प्रकाशित कई न्यूज रिपोर्ट्स में बताया गया, ड्रोन शो कंपनी स्काई एलिमेंट्स ने क्रिसमस के मौके पर किए ड्रोन शो के साथ एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
हमने वीडियो को दैनिक जागरण, प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडे के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो का कुंभ मेले से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो यहां का नहीं है। अभी महाकुंभ की तैयारी चल रही है, पर ऐसा कोई वीडियो सामने नहीं आया है।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को फेसबुक पर एक लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
पहले भी प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर एक वीडियो वायरल किया गया था। जो हमारी जांच में फर्जी निकला था। फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर ड्रोन शो का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। विश्वास न्यूज की जांच में दावा भ्रामक निकला। यह वीडियो टेक्सस में क्रिसमस के मौके पर हुए ड्रोन शो का है, जिसे अब प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : प्रयागराज महाकुंभ में होने वाले भव्य ड्रोन शो की तैयारी
- Claimed By : फेसबुक यूजर- Rinku Meena Nangal
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|