उदयपुर चाकूबाजी: 'सनातन गाथा' गाते शख्स को देवराज बताया जा रहा है, वायरल वीडियो की पड़ताल में क्या निकला?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक लड़का और लड़की मंच पर खड़े होकर राष्ट्रभक्ति गीत गा रहे हैं. इसे शेयर करके कहा जा रहा कि वीडियो में नज़र आ रहा लड़का 'देवराज' है.
Advertisement
राजस्थान के उदयपुर में 16 अगस्त को एक स्कूल में चाकूबाजी की घटना हुई थी. इसमें छात्र देवराज की मौत हो गई थी. खबर सामने आने के बाद हिंदू संगठन के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा. प्रशासन को स्थिति नियंत्रण करने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. साथ ही करीब 4 दिनों तक शहर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक लड़का और लड़की मंच पर खड़े होकर राष्ट्रभक्ति गीत गा रहे हैं. इसे शेयर करके कहा जा रहा कि वीडियो में नज़र आ रहा लड़का ‘देवराज’ है. दावे का सच जानने के लिए देखें वीडियो-