schema:text
| - Last Updated on जून 12, 2024 by Nivedita
सारांश
सोशल मीडिया पोस्ट पर दावा किया जा रहा है कि प्याज का रस मस्सों पर लगाने से मस्सों से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है। हमने इस बात की जांच-पड़ताल कई प्रकाशित रिसर्च द्वारा और डॉक्टर के मदद से की और पाया कि इस पोस्ट द्वारा किया जा रहा दावा झूठ है।
दावा
एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्याज के रस द्वारा मस्सों को हटाने का दावा किया जा रहा है।
प्याज मस्से जैसी खतरनाक बीमारी के लिए रामबाण है। यदि आप चाहते हैं कि मस्सों की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकें तो इसके लिए आपको लगातार 20 से 30 दिनों तक प्याज के रस को मस्सों पर लगाना होगा।
हमने जब इस पोस्ट का फैक्ट चेक किया, तब हमने पाया कि यह दावा गलत है।
फैक्ट चेक
मस्से क्या होते हैं?
शरीर पर होने वाले छोटे उभार जो कैंसर कारक नहीं होते हैं, उन्हें मस्सा कहा जाता है। ये वायरस के एक प्रकार Human papillomavirus (HPV) के कारण होते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इनकी खोज 3000 साल पहले की गई थी।
मस्सों को हटाने के तरीके
American Academy Of Dermatologist Association द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट अनुसार आजकल मस्सों को हटाने के लिए त्वचा रोग विशेषज्ञों द्वारा कई आधुनिक प्रयोग किए जा रहे हैं। जैसे – Cantharidin द्वारा मस्सों वाली जगह को रंग देना, जिससे मस्से के अंदर छाला बन जाता है और वे खत्म हो जाते हैं। Excision, इसमें मस्सों को उनकी जड़ों से काटकर हटा दिया जाता है। इसके अलावा Cryotherapy और Electrosurgery and curettage द्वारा भी मस्सों को हटाया जा सकता है।
National Library Of Medicine द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार लहसुन और विटामिन-सी का इस्तेमाल मस्सों के इलाज में किया जा सकता है।
प्याज के रस के फायदे
प्याज एक औषधीय पौधा है, जिसका सेवन सदियों से स्वास्थ्य लाभ के लिए किया जाता रहा है। खाने के अलावा प्याज के रस का प्रयोग कई तरह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है। Wiley Online Library द्वारा प्रकाशित The Journal Of Dermatology रिपोर्ट में कहा गया है कि प्याज का रस एलोपेसिया एरेटा में काफी फायदेमंद साबित होता है, जिससे बालों को दोबारा उगाने में मदद मिलती है।
प्याज के नुकसान
National Library Of Medicine पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार अधिक मात्रा में प्याज का सेवन करने से Irritable Bowel Syndrome (IBS) की समस्या हो जाती है। New Perspectives in Food Allergy के अनुसार प्याज कई लोगों में एलर्जी की समस्या को भी बढ़ा देता है। इसके अलावा National Institute of Diabetes and Digestive and Kidney disease द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार छाती में जलन (GER-Gastroesophageal reflux) की परेशानी भी प्याज के कारण हो जाती है।
मुजफ्फरपुर बिहार से त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि “मस्से प्याज का रस लगाने से नहीं जाते। हालांकि लोग मस्सों को हटाने के लिए के घरेलु नुस्खों का सहारा लेते हैं, जिससे त्वचा खराब हो जाती है। मस्से कई प्रकार के होते हैं, जिनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में ही कराना चाहिए क्योंकि कई बार बिना जाने-समझे कुछ भी लगा लेने से स्किन बर्न हो जाती है।”
प्याज का रस मस्सों पर कितना कारगर है, इसे लेकर कोई प्रामाणिक तथ्य नहीं हैं, इस आधार पर इस दावे को गलत माना जाता है।
|