Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
ट्विटर पर 29 सेकंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। यह वीडियो एयरपोर्ट के बाहर की लग रही है जहां पर लोग ट्रॉली में खाने का सामान लाकर एक कूड़ा गाड़ी में फेंक रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह कतर एयरवेज़ (Qatar Airways) है जो फ्रांस के सामान को बॉयकॉट (Boycott) कर रही है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
देखा जा सकता है कि वायरल पोस्ट को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
कतर एयरवेज़ के नाम से वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें al-marsd.com और Saudi 24 News द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक सउदी अरब के अल अहसा (Al Hasa Oasis) में भारी मात्रा में पनीर बरामद किया गया था। यह खबर मई, 2020 में प्रकाशित हुई थी। व्यापार मंत्रालय ने बताया था कि खराब पनीर को लेकर एक अफ़वाह फैलाई जा रही है।
अधिक खोजने पर हमें 14 मई, 2020 को Sabq.org और alayum.com द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी मात्रा में खराब पनीर मिलने को लेकर अफ़वाह फैलाई गई थी। मंत्रालय ने गलत खबर फैलाने वाले लोगों को वॉर्निंग भी दी थी।
नीचे देखा जा सकता है कि यह वीडियो YouTube पर मई, 2020 को अलग-अलग चैनल पर अपलोड की गई थी।
ट्विटर खंगालने पर हमें 14 मई, 2020 को Online Newspaper Sabq.org द्वारा किए गए एक ट्वीट में वायरल वीडियो को ट्वीट किया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि सउदी अरब की 5 महीने पुरानी वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो का कतर एरयवेज़ से कोई लेना-देना नहीं है।
Sabq.org https://sabq.org/JnX6Tw
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in