Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक मृत शख्स के पास दो कुत्ते लेटे हुए हैं। एक कुत्ता हाथों के पास लेटा हुआ है और दूसरा अपना मुंह उस आदमी की लाश के मुंह पर रखकर बैठा है। दावा किया जा रहा है कि यह लाश पप्पू शुक्ला की है। वे बेघर थे जिन्होंने कई वर्षों तक घुमंतू कुत्तों की देखभाल की। वह कल मर गया पर कुत्तों ने उसके शरीर को घेर लिया और रक्षा की।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
देखा जा सकता है कि वायरल पोस्ट को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वरा शेयर किया जा रहा है।
देखा जा सकता है कि वायरल पोस्ट को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वरा शेयर किया जा रहा है।
कुत्तों से घिरे पप्पू शुक्ला की तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु किया। Google Reverse Image Search की मदद से खोजने पर हमें कुछ परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें Reddit User ‘gevidee’की एक पोस्ट मिली जिसने इस तस्वीर को 20 अक्टूबर, 2020 को पोस्ट किया था। इसके मुताबिक तस्वीर में नज़र आ रहा शख्स यमन का इस्माइल हादी है जो बेघर है। यह शख्स सड़क पर रहने वाले कुत्तों को खाना खिलाता था। एक सुबह इस्माइल को मृत पाया है और कुत्ते उसके पास से नहीं हट रहे थे।
Google Reverse Image Search की मदद से हमें Animals Care and Development Foundation की एक फेसबुक पोस्ट मिली। इस पोस्ट में इस शख्स का नाम इस्माइल हादी बताया गया है। जो कि बेघर थे और सड़क पर रह रहे कुत्तों का ध्यान रखते थे।
अधिक खोजने पर हमें 20 अक्टूबर, 2020 को Ndawa Dawsari का एक ट्वीट मिला। वायरल तस्वीर को ट्वीट करते हुए इस शख्स का नाम इस्माइल हादी बताया गया है जो यमन का रहने वाला था।
Bing.com की मदद से खंगालने पर हमें यमन की न्यूज़ वेबसाइट पर 20 अक्टूबर, 2020 को Sahafaa.net और Ababiil द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि कुत्तों के साथ घिरे शव की यह तस्वीर गुजरात की नहीं है। वायरल तस्वीर यमन के रहने वाले एक शख्स इस्माईल हादी की है। लोगों को भ्रमित करने के लिए इस्लमाइल हादी को गुजरात का पप्पू शुक्ला बताकर शेयर किया जा रहा था।
Reddit https://www.reddit.com/r/MorbidReality/comments/jevi5r/this_is_ismael_hadi_a_homeless_man_from_yemen_who/
Twitter https://twitter.com/Ndawsari/status/1318548276883410945
Sahafaa https://sahafaa.net/show7127448.html
Facebook https://www.facebook.com/100374268320319/photos/a.104118214612591/200953408262404/
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in