schema:text
| - Fact Check: सांता क्लॉज़ बने जाकिर नाइक की तस्वीर असली नहीं है, इसे AI से बनाया गया है
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल फोटो असली नहीं है। सांता क्लॉज़ के कपड़ों में जाकिर नाइक की यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई है। AI जेनरेटेड इमेज को फर्जी दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
- By: Umam Noor
- Published: Jan 6, 2025 at 04:31 PM
- Updated: Jan 6, 2025 at 06:31 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। क्रिसमस के बाद से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल की जा रही इस तस्वीर में अपने भड़काऊ और उत्तेजक भाषणों के कारण विवादों में रहने वाले इस्लामिक धर्मोपदेशक डॉ. जाकिर नाइक को देखा जा सकता है। वायरल फोटो में वह कथित तौर पर सांता क्लॉज के पोशाक में नजर आ रहे हैं। वहीं, यूजर इस तस्वीर को असली समझकर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि क्रिसमस के मौके पर ज़ाकिर नायक ने सांता क्लॉज के कपड़े पहने थे।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल फोटो असली नहीं है। सांता क्लॉज़ के कपड़ों में जाकिर नाइक की यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई है। AI जेनरेटेड इमेज को फर्जी दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, अनुवाद: “जो लोग हमारे पैगंबर के आने की खुशी मनाने वालों को बहुदेववादी कहते हैं, वे खुद क्रिसमस मना रहे हैं। जिस पैगंबर का कलमा उन्होंने पढ़ा है, उनकी आने पर उन्हें तनाव महसूस होता है। उस समय ऐसे फतवे याद आते हैं, यहां जाकिर नालायक के फॉलोवर कहां चले इस तस्वीर पर क्या कहेंगे।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले तस्वीर को ध्यान से देखा। तस्वीर में हमने Grok नाम का लोगो नजर आया। हमने गूगल पर सर्च किया। सर्च करने पर हमें पता चला कि GRock XAI द्वारा तैयार किया गया एक AI टूल है। इस टूल से AI इमेज भी बनाई जा सकती हैं।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और वायरल तस्वीर को एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया, जिसमें इस तस्वीर के एआई निर्मित होने की संभावना 99.8 प्रतिशत बताई गई।
हमने इस तस्वीर को एक और एआई इमेज डिटेक्शन टूल ‘एआई इमेज डिटेक्टर डॉट ओ आर जी‘ से भी चेक किया, जिसमें इस तस्वीर के एआई निर्मित होने की संभावना 83.84 प्रतिशत बताई गई।
हमने जाकिर नाइक की इस वायरल तस्वीर को एक अन्य एआई टूल ‘साइट इंजन‘ पर भी अपलोड किया। यहां मिले नतीजों के मुताबिक, 85 प्रतिशत संभावना है कि यह एआई द्वारा बनाई गई है।
वायरल तस्वीर के बारे में पुष्टि के लिए हमने AI इमेज बनाने वाले कलाकार भार्गव वलेरा से संपर्क किया। उन्होंने भी बताया कि यह तस्वीर AI द्वारा बनाई गई है।
अब बारी थी इस फोटो को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर कोकरीब ढाई हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल फोटो असली नहीं है। सांता क्लॉज़ के कपड़ों में जाकिर नाइक की यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई है। AI जेनरेटेड इमेज को फर्जी दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
- Claim Review : सांता क्लॉज़ के कपड़ों में नजर आ रहे जाकिर नाइक की तस्वीर असली है।
- Claimed By : FB User- Mughal Zada
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|