schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि यूपी के प्रतापगढ़ जिले में दुर्गा पूजा के पंडाल को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसके बाद हिन्दू समाज के लोगों ने इसका बदला लिया.
भारत, पाकिस्तान तथा बांग्लादेश समेत अन्य कई देशों में हिन्दू धर्म के अनुयायी दशहरा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लाष से मनाते हैं. इस अवसर पर जगह-जगह पंडाल बनाकर हिन्दू देवी, दुर्गा के अनेकों रूपों की पूजा की जाती है. हिन्दू मान्यता के अनुसार, यह त्यौहार 9 दिनों तक मनाया जाता है, जिसके बाद पंडालों के आस-पास मेले का भी आयोजन होता है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें कुछ युवकों द्वारा गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करते देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर कर यह दावा किया गया कि यूपी के प्रतापगढ़ जिले में दुर्गा पूजा के पंडाल को, मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसके बाद हिन्दू समाज के लोगों ने इसका बदला लिया.
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में दुर्गा पूजा पंडाल को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त करने तथा उसके बाद हिन्दू समाज द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों से मारपीट करने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटा. हमने वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी.
चूंकि वायरल दावे में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पंडाल को क्षतिग्रस्त करने की यह घटना यूपी के प्रतापगढ़ की बताई गई है, इस वजह से हमने प्रतापगढ़ पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का रुख किया, जहां हमें प्रतापगढ़ पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा एक ट्वीट (अब डिलीटेड) के जवाब में शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जो कि वायरल दावे के विवरण से मेल खाता है.
इसके बाद हमने प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा कोट किया गया तथा यूपी पुलिस के फैक्ट चेक हैंडल ‘UPPOLICE FACT CHECK’ द्वारा 13 अक्टूबर, 2021 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल दावे को गलत बताते हुए लिखा गया है, “दिनांक 05.10.2021 को कवर्धा, छत्तीसगढ़ में हुई घटना को भ्रामक रूप से उ०प्र० प्रतापगढ़ की घटना के रूप में दुष्प्रचारित किये जाने के सम्बन्ध में @pratapgarhpol द्वारा खण्डन कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।”
UPPOLICE FACT CHECK ने उपरोक्त ट्वीट में नया भारत द्वारा प्रकाशित एक लेख का लिंक भी शेयर किया है, जहां वायरल वीडियो को छत्तीसगढ़ के कवर्धा का बताया गया है.
नया भारत द्वारा प्रकाशित लेख में शेयर की गई जानकारी के आधार पर हमने कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें भास्कर, ज़ी न्यूज़, न्यूज़ JoJo समेत अन्य कई प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए, जिनमें छत्तीसगढ़ के कवर्धा में गाड़ियां क्षतिग्रस्त करने की जानकारी शेयर की गई है.
इसके अलावा हमें MSH Danish नामक एक यूजर द्वारा 13 अक्टूबर, 2021 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमे वायरल वीडियो को छत्तीसगढ़ के कवर्धा का बताया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि यूपी के प्रतापगढ़ जिले में दुर्गा पूजा के पंडाल को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त करने तथा उसके बाद हिन्दू समाज द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों से मारपीट करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के कवर्धा का है, जहां बीते दिनों साम्प्रदायिक हिंसा की घटनायें हुई थी.
Tweet made by Pratapgarh Police
Tweet made by UPPOLICE FACT CHECK
Media Reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 12, 2025
Komal Singh
February 11, 2025
|