schema:text
| - Fact Check: विद्युत जामवाल के पिता की नहीं, डायरेक्टर चक रसेल की है यह फोटो, गलत दावा वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर में अभिनेता विद्युत् जामवाल के साथ उनके पिता नहीं हैं, बल्कि डायरेक्टर चक रसेल हैं। यह तस्वीर 2019 की फिल्म ‘जंगली’ के दौरान की है। जिसे अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Dec 6, 2024 at 06:18 PM
- Updated: Dec 6, 2024 at 06:20 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अभिनेता विद्युत जामवाल की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें एक अन्य व्यक्ति के साथ देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि तस्वीर में विद्युत जामवाल के साथ उनके पिता हैं।
विश्वास न्यूज़ ने जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया। तस्वीर में विद्युत जामवाल के साथ उनके पिता नहीं है, बल्कि बॉलीवुड के डायरेक्टर चक रसेल हैं। यह तस्वीर साल 2019 की फिल्म ‘जंगली’ के दौरान की है, जिसे गलत दावे के साथ अब शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक पेज Masti Time ने (आर्काइव लिंक) 3 दिसंबर पोस्ट को शेयर किया और लिखा है, “बड़े सेलिबर्टी को सब लाइक करते हैं विद्युत जामवाल और उनके पापा को लाइक नहीं करोगे ”
कई अन्य यूजर्स ने भी इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे से शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल लेंस का इस्तेमाल किया। हमें तस्वीर firstpost.com की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 1 अप्रैल 2019 को प्रकाशित किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, यह फिल्म ‘जंगली’ के प्रचार के दौरान की है। इस फोटो में विद्युत् जामवाल के साथ हॉलीवुड के डायरेक्टर चक रसेल हैं।
हमें तस्वीर bollywoodhungama.com की वेबसाइट पर भी मिली। 24 जनवरी 2019 को प्रकाशित खबर में बताया गया है, फोटो में विद्युत् के साथ हॉलीवुड के डायरेक्टर चक रसेल हैं। यह तस्वीर चक रसेल की बॉलीवुड मूवी ‘जंगली’ के दौरान की है, जिसमें विद्युत् ने अभिनय किया था।
तस्वीर से जुड़ी अन्य खबरें यहां देखी जा सकती हैं।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने विद्युत् जामवाल के परिवार के बारे में सर्च किया। हमें नवभारत टाइम्स की एक खबर मिली। 12 मार्च 2024 को प्रकाशित खबर में बताया गया, विद्युत जामवाल के पिता आर्मी ऑफिसर थे। विद्युत् जब यंग थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था।
हमने पुष्टि के लिए मुंबई में एंटरटेनमेंट के सीनियर जर्नलिस्ट पराग छापेकर से बातचीत की। उन्होंने बताया कि तस्वीर में विद्युत् के साथ उनके पिता नहीं है। यह डायरेक्टर चक रसेल हैं।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले पेज को स्कैन किया। पता चला कि इस पेज को 3 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर में अभिनेता विद्युत् जामवाल के साथ उनके पिता नहीं हैं, बल्कि डायरेक्टर चक रसेल हैं। यह तस्वीर 2019 की फिल्म ‘जंगली’ के दौरान की है। जिसे अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : तस्वीर में विद्युत जामवाल के साथ उनके पापा हैं।
- Claimed By : फेसबुक पेज - Masti Time
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|