Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
किसान आंदोलन इस समय जोरों पर है। सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े कई दावे चर्चा में हैं। कई बॉलीवुड हस्तियां इस आंदोलन के पक्ष में हैं तो कुछ इसे गलत बता रही हैं। इसी बीच अभिनेता ऋतिक रोशन (hrithik roshan) की एक तस्वीर वायरल हो गई। तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया गया कि वो भी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं.
वायरल तस्वीर में ऋतिक रोशन (hrithik roshan) को एक मंच पर सिख पंथ के जत्थेदारों के साथ खड़े हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में ऋतिक हाथ में तलवार लिए हुए हैं और सिर पर सिखों का धार्मिक कपड़ा बांधे हुए हैं।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
वायरल तस्वीर को फेसबुक पर भी खूब शेयर किया गया है
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए गूगल रिवर्स इमेज की मदद लेने पर पता चला कि वायरल तस्वीर दो साल पुरानी है। वायरल फोटो साल 2018 की है जब ऋतिक रोशन (hrithik roshan), गुरु गोविंद सिंह जी की 351वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसे इस समय किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। जब हमने ऋतिक (hrithik roshan) के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को खंगाला तो पाया कि, उन्होंने किसान आंदोलन से जुड़ी कोई भी पोस्ट शेयर नहीं की है।
पड़ताल करते समय हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला। जो दो साल पुराना है। जिसमें देखा जा सकता है कि, ऋतिक (hrithik roshan) अपने पिता के साथ गुरु गोविंद सिंह जी की 351वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि ऋतिक रोशन की hrithik roshan उक्त तस्वीर मौजूदा किसान आंदोलन से संबंधित नहीं बल्कि वर्षों पुरानी है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in
Neha Verma
August 21, 2020
Neha Verma
August 22, 2020
Neha Verma
September 22, 2020