schema:text
| - Fact Check: नोटबंदी में अमान्य घोषित 500 रुपये के नोटों के पाकिस्तान में मिलने का दावा गलत, वीडियो ऋषिकेश का है
नोटबंदी के बाद उत्तराखंड के ऋषिकेश में कूड़ा बीनने वाले बच्चों को 500-500 रुपये के अमान्य नोटों के बंडल मिले थे। 2017 की इसी पुरानी घटना के वीडियो को पाकिस्तान में इन नोटों के मिलने की घटना बताकर फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jan 2, 2025 at 02:56 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कबाड़ चुनने वाले बच्चे को नोटबंदी में अमान्य घोषित किए गए 500-500 रुपये के पुराने नोटों के बंडल के साथ देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि नोटबंदी में अमान्य घोषित किए गए 500 रुपये के पुराने नोटों के ये बंडल पाकिस्तान में पाए गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को भारत में की गई नोटबंदी की उपलब्धि के संदर्भ में वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान का नहीं, बल्कि उत्तराखंड की पुरानी घटना से संबंधित है, जहां 2017 में नोटबंदी के बाद कबाड़ चुनने वाले बच्चों को 500-500 रुपये के अमान्य नोटों के बंडल मिले थे। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने नोटों को जब्त कर लिया था।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Devi Lal’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “पाकिस्तान मे भारतीय 500 के नोट देखिए रद्दी वाले पास। नोटबंदी समझ आ रही है? @हाइलाइट.”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान संदर्भ में इस वीडियो को शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो में बच्चों को 500-500 रुपये के पुराने नोटों के बंडल के साथ देखा जा सकता है, जिन्हें आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा के साथ अमान्य घोषित कर दिया गया था।
वायरल वीडियो के आधार पर की-वर्ड सर्च में हमें जागरण.कॉम की वेबसाइट 14 जनवरी 2017 की प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, “500 और 1000 रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर होने के बाद जैसा अंदेशा जताया जा रहा था, ठीक वैसा ही तीर्थनगरी में देखने को मिला। यहां मुनिकीरेती क्षेत्र में नौ लाख 85 हजार रुपए के पुराने नोट मिले हैं। खाई में फेंकी इस रकम में से कुछ कबाड़ी के हाथ लगी थी, जबकि कुछ पुलिस ने बरामद किए। कबाडी ने इसमें से एक नोट भुनाने का प्रयास किया तो पूरा मामला खुल गया। सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुनिकीरेती इलाके में कबाड़ी 500 रुपये का पुराना नोट लेकर एक दुकान पर सामान लेने पहुंचा। वहां खड़े गाइड का काम करने वाले तीन युवकों को उस पर शक हुआ, उन्होंने उसके थैले की तलाशी ली। थैले में 500 के पुराने नोटों की कई गड्डियां मिलीं। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और नोट कब्जे में ले लिए।”
कई अन्य रिपोर्ट्स में हमें यह जानकारी मिली, जिसमें इसे उत्तराखंड के ऋषिकेश की घटना बताया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनि की रेती पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकार में यह घटना हुई और पुलिस ने मामला सामने आने पर इन नोटों को जब्त कर लिया, जिसका कुल वैल्यू 9.85 लाख रुपये था।
सात साल पहले की एबीपी न्यूज की पुरानी रिपोर्ट्स में भी इसका जिक्र है।
वायरल वीडियो को लेकर हमने मुनिकीरेती पुलिस स्टेशन के तत्कालीन प्रभारी अधिकारी रवि कुमार सैनी से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह ऋषिकेश की पुरानी घटना का वीडियो है।”
गौरतलब है कि आठ नवंबर 2016 को प्रधानमंत्रीन नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। इसके बाद महात्मा गांधी सीरीज के नए नोटों के तहत 500 और 2000 रुपये के नोटों को जारी किया था, जो वर्तमान में चलन में हैं।
वायरल वीडियो को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब दो हजार लोग फॉलो करते हैं। पाकिस्तान से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज के दुनिया सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव और अन्य उप-चुनावों से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनाव सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: नोटबंदी के बाद उत्तराखंड के ऋषिकेश में कूड़ा बीनने वाले बच्चों को 500-500 रुपये के अमान्य नोटों के बंडल मिले थे। 2017 की इसी पुरानी घटना के वीडियो को पाकिस्तान में इन नोटों के मिलने की घटना बताकर फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : नोटबंदी में अमान्य घोषित 500 रुपये के नोट पाकिस्तान में बरामद।
- Claimed By : FB User-Devi Lal
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|