सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड पेप्सी (Pepsi) ने इजरायल - हमास युद्ध (Israel Hamas war) के बीच बॉयकॉट से बचने के लिए फिलिस्तीन की संस्कृति और विरासत दिखाता डिजाइन अपने केन पर दिखाया है. दावे में आगे पेप्सी को इजरायली कंपनी बताया गया है.
क्या ये सच है ? : नहीं, ना तो पेप्सी एक इजरायली कंपनी है. न ही ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि पेप्सी की तरफ से डिजाइन बदला गया है. विजुअल इजरायल - हमास के हालिया युद्ध से 3 महीने पहले से ही इंटरनेट पर हैं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 17 अगस्त 2023 की X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट पर यही फोटो मिली.
अब हमें Dragon Studio नाम के फेसबुक पेज पर एक वीडियो मिला, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे डिजाइन को बदला गया.
Dragon Studio की ऑफिशियल वेबसाइट पर पेप्सी को भी इस विज्ञापन एजेंसी का क्लाइंट बताया गया है.
हमें फिलिस्तीनी न्यूज प्लेटफॉर्म Mada News पर 14 अगस्त 2023 की रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया है कि पेप्सी ने जून-जुलाई के बीच इस नारे के साथ कैंपेन चलाया था. “Take the Taste of Pepsi Challenge.”
इसमें ये भी बताया गया है कि केन पर दिखता फिलिस्तीनी संस्कृति से जुड़े डिजाइन वाला कैंपेन सिर्फ तीन महीने के लिए था.
हमने पेप्सीको, मॉडर्न ग्रुप और फिलिस्तीन- वेस्ट बैंक पेप्सी के सोशल मीडिया हैंडल चेक किए. यहां हमें ऐसा कुछ भी पोस्ट किया गया नहीं मिला जिससे वायरल दावे की पुष्टि होती हो.
इजरायल - हमास युद्ध से जुड़े पेप्सी के बयान सर्च करने पर हमें कंपनी की तरफ से जारी किया गया एक बयान मिला. इस बयान में पेप्सी ने इजरायल और फिलिस्तीन दोनों ही जगहों पर जंग के बीच घायल हुए या मरने वालों के प्रति अपना समर्थन और सहानुभूति व्यक्त की है.
इस बयान में पेप्सी ने ये भी बताया है कि कंपनी की तरफ से दोनों तरफ के घायलों को तत्काल 1 मिलियन डॉलर की सहायता राशी उन संगठनों को देने का फैसला किया है जो इजरायल और गाजा में राहत कार्यों में जुटे हैं. इसके अलावा कंपनी ने अपने कर्मचारियों की तरफ से डोनेट किए गए 2 मिलियन डॉलर भी राहत कार्य के लिए दिए हैं. साथ ही ये भी पेप्सी ने सुनिश्चित किया है कि वो आगे ये काम जारी रखेंगे.
यहां से ये साफ होता है कि पेप्सी ने इजरायल - फिलिस्तीन विवाद में किसी एक पक्ष का समर्थन नहीं किया है.
क्या पेप्सी इजरायली कंपनी है ? : नहीं, पेप्सीको इजरायली नहीं बल्कि अमेरिकी कंपनी है. पेप्सी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी से पता चलता है कि कंपनी की शुरुआत साल 1965 में अमेरिका में हुई थी.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा सच नहीं है कि पेप्सी एक इजरायली कंपनी है और उसने बॉयकॉट से बचने के लिए अपनी केन के डिजाइन में बदलाव किया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)