schema:text
| - Fact Check : महाकुंभ में नाव पलटने से नहीं हुई 11 लोगों की मौत, फर्जी पोस्ट वायरल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि प्रयागराज में नाव तो जरूर पलटी थी, लेकिन इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी।
By: Ashish Maharishi
-
Published: Feb 6, 2025 at 05:18 PM
-
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि महाकुंभ में नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि प्रयागराज में नाव तो जरूर पलटी थी, लेकिन इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी। ऐसे में विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई।
क्या हो रहा है वायरल
tigers_0009 नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने 4 फरवरी को एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया, “महाकुंभ संगम घाट पर नाव पलटी। जिसमें 30 लोग थे, उसमें 11 लोगों की हुई मौत।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। वायरल पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। यदि प्रयागराज में नाव डूबने से किसी की मौत हुई होती, तो यह घटना जरूर खबरों में आती। हमें मौत से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली। हालांकि, कुछ खबरों में जरूर नाव पलटने की घटना के बारे में बताया गया था।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले । फिर इन्हें गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। हमें Our Dabhoi नाम के एक इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो मिला। 29 जनवरी को अपलोड इस वीडियो में बताया गया कि महाकुंभ प्रयागराज संगम घाट पे एक नाव पलटी। NDRF की टीम ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया।
सर्च के दौरान न्यूज 18 इंडिया के यूट्यूब चैनल पर भी एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो मिला। 26 जनवरी की इस खबर में बताया गया कि महाकुंभ में 10 श्रद्धालुओं को NDRF की टीम ने डूबने से बचाया। यमुना के किला घाट पर एक नाव अनियंत्रित होकर डूबने लगी थी, उसी वक्त थोड़ी दूर पर NDRF की टीम मौजूद थी। जवानों ने दस श्रद्धालुओं को डूबने से बचा लिया।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडेय से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में नाव पलटने की घटना तो हुई थी, लेकिन इसमें किसी की मौत नहीं हुई थी। इसलिए वायरल पोस्ट में किया गया दावा फर्जी साबित हुआ।
पड़ताल के अंतिम चरण में mashaallah6124 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल की जांच की गई। पता चला कि यह हैंडल 2022 में बनाया गया था। इसे 33 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि महाकुंभ में नाव पलटने की घटना तो हुई थी। हालांकि, इसमें किसी की भी जान नहीं गई। सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था। हमारी जांच में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई।
Claim Review : महाकुंभ में नाव पलटने से 11 लोग मरे
-
Claimed By : IG Handel mashaallah6124
-
Fact Check : भ्रामक
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|