schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर टीपू सुल्तान के एक बधाई पोस्टर के साथ बाला साहेब ठाकरे की एक तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया गया कि अब शिवेसेना ने उन्हें भी मुस्लिमों के हरे रंग में रंग दिया।
ट्विटर पर कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस तस्वीर को शेयर किया गया है, जिसे यहाँ देखा जा सकता है।
शिवसेना को हमेशा से ही एक फायरब्रांड हिंदुत्व दल के रूप में जाना जाता रहा है, लेकिन राजनीति एक ऐसी प्रक्रिया है, जहां दलों को कई बार सिद्धांतो या फिर धुर विरोधी दलों के साथ समझौता करते देखा गया है। उदाहरण के तौर पर यूपी और बिहार में धुर विरोधी माने जाने वाले सपा-बसपा और जेडीयू-आरजेडी का गठबंधन एक नजीर थी। एक तरफ जहां यूपी में सपा-बसपा गठबंधन को चुनाव में जनता द्वारा नकार दिया गया था, तो वहीँ दूसरी तरफ बिहार में दोनों धुर विरोधी दलों के आपसी गठजोड़ से सरकार भी बनी, लेकिन समय के साथ दोनों अलग भी हो गए।
कमोवेश कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र की राजनीति में भी देखा गया। गौरतलब है कि बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना गठजोड़ ने सूबे में चुनाव लड़ा था, लेकिन राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की वजह से सरकार बनाने के वक्त यह गठबंधन टूट गया। इसके बाद राज्य में एक दूसरे के धुर प्रतिद्वंदी माने जाने वाली राजनीतिक पार्टियों क्रमशः, कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने आपस में मिलकर सरकार बनाई, जिसका मुखिया शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को बनाया गया। इसके बाद से ही शिवसेना पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं। गाहे बगाहे कांग्रेस और शिवसेना के नेताओं द्वारा जुबानी जंग भी देखने को मिल जाती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बाला साहेब ठाकरे की एक तस्वीर इस आशय के साथ वायरल हो गई कि शिवसेना ने उन्हें भी भगवा रंग से निकालकर हरे रंग में रंग दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर का सच जानने के लिए हमने इसे रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें इंडिया टुडे द्वारा इसी साल जनवरी महीने में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जहाँ वायरल तस्वीर के साथ असली तस्वीर को भी प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक़, शिवसेना ने उस समय बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी द्वारा फोटोशॉप्ड तस्वीर शेयर करके समाज में दरार डालने का काम किया जा रहा है। हालाँकि इस पोस्टर पर दोनों दलों में जुबानी जंग हुई थी। दोनों दलों ने एक दूसरे पर वोट की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कटाक्ष किये थे।
पोस्टर को देखने पर पता चलता है कि इसे किसी सलमान हाशमी नामक व्यक्ति द्वारा जारी किया गया था, जिसने खुद को शिवसेना का युवा शहर संगठक बताया है और पोस्टर के नीचे अपना मोबाइल नंबर भी दिया है। जब हमारी टीम के मराठी फैक्ट चेकर यश द्वारा उनसे बात की गई तो बताया गया कि बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है, जिसे आपसी भाईचारा बिगाड़ने के लिए फिर से शेयर किया जा रहा है। बतौर हाशमी, इसको लेकर उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने हमारी टीम को असली पोस्टर भी भेजा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है।
इस तरह हमारी पड़ताल में प्राप्त तथ्यों से यह साफ़ हो गया कि सोशल मीडिया यूजर्स बाला साहेब ठाकरे की फोटोशॉप्ड तस्वीर शेयर करते हुए गलत दावा कर रहे हैं। बाला साहेब ठाकरे की इस तस्वीर को इस साल जनवरी महीने में भी इसी दावे के साथ कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर करते हुए भ्रामक दावा किया गया था।
Manipulated
Media report
Direct Contact
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
December 26, 2024
Komal Singh
December 19, 2024
Komal Singh
December 11, 2024
|