schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim:
भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजरंग दल की आलोचना की है।
Fact:
वायरल वीडियो 6 साल पुराना है। उस वक्त ज्योतिरादित्य कांग्रेस के सांसद थे।
सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह बजरंग दल की आलोचना करते नज़र आ रहे हैं।
दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के संबंध में घोषणापत्र जारी किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि अगर वे सत्ता पर काबिज हुए तो बजरंग दल को बैन करेंगे। कांग्रेस के इस फैसले का बीजेपी ने जमकर विरोध किया। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के नेता इस बात से अधिक आहत हैं कि कांग्रेस ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के यूथ विंग, बजरंग दल की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से की है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वायरल वीडियो मौजूद है। ट्वीट के कैप्शन में बताया गया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह बयान साल 2017 का है।
हमने इससे मदद लेते हुए हमने यूट्यूब पर सर्च किया। हमें Indian National Congress के यूट्यूब चैनल पर साल 2017 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें 7 मिनट 08 सेकेंड से वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। वीडियो में तत्कालीन कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी एटीएस द्वारा किए गए खुलासे का जिक्र करते हुए बीजेपी और बजरंग दल पर आरोप लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि साल 2017 में खुफिया जानकारी के आधार पर मध्य प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया था। सिंधिया ने आरोप लगाया कि इस जासूसी में शामिल कई लोगों के संबंध बीजेपी और बजरंग दल से थे।
इससे स्पष्ट है कि वीडियो लगभग 6 साल पुराना है। उस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना सीट से लोकसभा सांसद थे। साल 2020 में होली के दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए।
यह भी पढ़ें: Fact Check: NDTV ने ओपिनियन पोल के जरिए कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत का किया दावा? यहां पढ़ें सच
इस तरह निष्कर्ष निकलता है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का 6 साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो तब का है, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के सांसद थे।
Our Sources
Tweet by Congress leader Digvijay Singh on May 03, 2023
Video Uploaded by Indian National Congress in 2017
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Runjay Kumar
February 8, 2025
Komal Singh
February 5, 2025
|