पड़ताल: क्या IIT वाले बाबा को मिला था अर्जुन पुरस्कार? सच्चाई ये है
दावा है कि वायरल वीडियो अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो रहा व्यक्ति ‘IIT वाले बाबा’ अभय सिंह है.
Advertisement
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से कई लोग फेमस हुए. इन्हीं में से एक हैं अभय सिंह, जो ‘IIT वाले बाबा’ के नाम से वायरल (Abhay singh iit wale baba) हैं. इनके कई बयानों से विवाद भी खड़ा हुआ. अब इन्हीं अभय सिंह से जोड़कर एक और वीडियो वायरल है. इसमें अभय सिंह नाम के एक शख्स को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करके कहा जा रहा कि इसमें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो रहा व्यक्ति ‘IIT वाले बाबा’ अभय सिंह हैं. पर क्या है इस वीडियो की सच्चाई, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.