schema:text
| - Fact Check: बांग्लादेश में हिंदू परिवार के चार सदस्यों की हत्या के दावे से वायरल वीडियो बिहार के पूर्णिया का है
बांग्लादेश में हिंदू परिवार के चार सदस्यों की हत्या के नाम पर वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार के पूर्णिया जिले में एक परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु की घटना से संबंधित है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Dec 16, 2024 at 05:29 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के कई मामलों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वहां एक हिंदू परिवार के खिलाफ हुई हिंसा से संबंधित है, जिसमें मां समेत तीन बच्चों की हत्या कर दी गई।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल हो रहा वीडियो बिहार के पूर्णिया जिले में हुई घटना का है, जिसे बांग्लादेश के नाम पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘सनातन प्रहरी’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है “#बांग्लादेश में हिंदुओं पर एक और भयानक और वीभत्स कृत्य की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है गिरिपुर में जमात के इस्लामवादियों ने हिंदू घरों पर हमला किया, रेप और बर्बरता की एक मां और 3 बच्चों को बुरी तरह घायल किया !!”
(नोट: इस वीडियो के दृश्य विचलित करने वाले हैं। )
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो के ऑरिजिनल स्रोत को ढूंढने के लिए हमने इस वीडियो के की-फ्रेम्स को निकालते हुए उसे रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च में हमें यह वीडियो ‘Asad Raza Arn’ पर मिला, जिसमें उन्होंने इसे पूर्णिया की घटना बताया है।
इसी आधार पर सर्च में हमें इस घटना का वीडियो ‘City Halchal News’ चैनल पर शेयर किया मिला ।
वीडियो के साथ दी गई जानकारी में इसे बिहार के पूर्णिया के रौटा थाना क्षेत्र की घटना बताया गया है, जिसमें एक परिवार में मां-बेटी समेत चार लोगों की लाश मिली थी।
लाइव हिंदुस्तान.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, “पूर्णिया जिले के बैसा के एक गांव में रहने वाली महिला बुधवार को अपने तीन बच्चों के साथ फांसी के फंदे पर लटकी मिली। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत होने से सनसनी फैल गई।”
वायरल वीडियो को लेकर हमने पूर्णिया जिले के दैनिक जागरण के प्रभारी राजीव कुमार से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह घटना पूर्णिया जिले की ही है।” वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने जिस ग्रुप में इस वीडियो को शेयर किया है, उसके करीब दस हजार सदस्य हैं।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश का दौरा किया और अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने बांग्लादेश के विदेश सचिव तौहीद हुसैन से मुलाकात कर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत की चिंताओं को साझा किया। मिस्री ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस से भी मुलाकात की और उनसे भी अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर भारत की चिंताओं को साझा किया।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के कई मामले सामने आए हैं। इस मामले को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत सरकार ने हिंसा की इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है।
बांग्लादेश से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: बांग्लादेश में हिंदू परिवार के चार सदस्यों की हत्या के नाम पर वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार के पूर्णिया जिले में एक परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु की घटना से संबंधित है।
- Claim Review : बांग्लादेश में एक हिंदू परिवार के सभी सदस्य की हत्या।
- Claimed By : FB User-सनातन प्रहरी
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|