सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें पैदल चलते हुए ABP के रिपोर्टर से बात करते हुए देखा जा सकता है.
दावा: वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पैदल मार्च निकाला है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सच नहीं है. हालांकि यह बात सही है कि बिहार में NDA के सहयोगी दल बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार का यह वीडियो 10 साल पुराना है.
यह वीडियो 2014 के मार्च महीने का है जब नीतीश कुमार ने बिहार को 'विशेष दर्जा' देने की मांग को लेकर गांधी मैदान तक मार्च किया था.
नीतीश कुमार ने हाल ही में ऐसा कोई पैदल मार्च नहीं किया है.
असल वीडियो से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है, इसे भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? वीडियो को ध्यान से देखने पर हमनें पाया कि इसपर ABP न्यूज का पुराना लोगो लगा था, जिससे पहली ही नजर में यह साफ हो चुका थे कि यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुराना है.
यहां से अंदाजा लगाकर हमनें Youtube पर इससे मिलते जुलते कीवर्ड्स सर्च किए जैसे, "Nitish Kumar march gandhi maidan special status" हमारी सर्च में हमें ABP न्यूज के आधिकारिक Youtube चैनल पर यही वीडियो मिल गया.
इस वीडियो को 10 मार्च 2014 को अपलोड किया गया था.
2013 में नीतीश कुमार NDA से अलग हो गए थे और तब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर BJP पर हमलावर थे.
अभी क्यों वायरल हो रहा वीडियो ? नीतीश कुमार का यह पुराना वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि नीतीश कुमार की बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने हाल ही में JDU की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को दोहराया है.
बिहार में NDA के अन्य सहयोगी दलों ने भी हाल ही में यह मांग उठाई है.
नीतीश कुमार के इस पुराने वीडियो को इसी संदर्भ से जोड़कर वायरल किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)