Fact Check: महाकुंभ में हवा में उड़ते अघोरी के दावे से वायरल वीडियो AI निर्मित है
प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर वायरल हो रहा वीडियो एआई निर्मित है। इसमें एक अघोरी को उड़ते हुए दिखाया गया है। इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।
By: Sharad Prakash Asthana
-
Published: Feb 25, 2025 at 04:39 PM
-
Updated: Feb 25, 2025 at 05:27 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रयागराज महाकुंभ अब अंतिम दौर में है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन इसका समापन हो जाएगा। महाकुंभ से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में अघोरी बाबा हवा में उड़े हैं। वीडियो में एक अघोरी को कथित तौर पर हवा में उड़ते देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की जांच में सामने आया कि वायरल हो रहा वीडियो एआई जेनरेटेड है। इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।
वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर Thakur Ajay Vaibhav ने 24 फरवरी को एक रील शेयर (आर्काइव लिंक) की है। इसमें एक अघोरी को कथित तौर पर उड़ते हुए देखा जा सकता है। इसका कैप्शन लिखा है, “महाकुंभ में उड़ते हुए दिखे अघोरी बाबा सब लोग हुए हेरान“
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें शुरू में अघोरी का एक पैर गायब है, जबकि उड़ते समय यह नजर आने लगता है। उसके हाथों की उंगलियां भी काफी अजीब दिख रही हैं। इससे हमें वीडियो संदिग्ध लगा।
इसको एआई डिटेक्शन टूल कैंटीलक्स से चेक किया। इसमें वीडियो को 94 फीसदी एआई संभावित बताया गया।
इसके बाद हमने वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे वाजइटएआई से चेक किया। इसमें भी वीडियो में एआई टूल के इस्तेमाल की संभावना जताई गई।
इस बारे में हमने प्रयागराज में दैनिक जागरण के रिपोर्टर मृत्युंजय मिश्रा से संपर्क किया। उनका कहना है कि इस तरह की कोई घटना यहां नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर कई एआई जेनेरेटेड वीडियो चल रहे हैं, जिन्हें महाकुंभ का बताकर शेयर किया जा रहा है।
एआई निर्मित वीडियो को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। अररिया के रहने वाले यूजर के करीब 16 हजार फॉलोअर्स हैं।
इससे पहले भी महाकुंभ से जोड़कर कई पोस्ट वायरल हो चुकी हैं। विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर वायरल हो रहा वीडियो एआई निर्मित है। इसमें एक अघोरी को उड़ते हुए दिखाया गया है। इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।
Claim Review : महाकुंभ में अघोरी बाबा हवा में उड़े हैं।
-
Claimed By : FB User- Thakur Ajay Vaibhav
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...