schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks done
FOLLOW USFact Check
आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया टीम लीड Abhijeet Dipke ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि वह अनावश्यक तरीके से कई बार दीदी ओ दीदी बोल रहें हैं. वो लिखते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना संतुलन खो दिया है.
Abhijeet तथा अन्य यूजर्स द्वारा शेयर किये गए उक्त वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को अनावश्यक तरीके से बार-बार दीदी ओ दीदी कहते सुना जा सकता है. Abhijeet Dipke द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो को देखकर कई अन्य यूजर्स ने प्रधानमंत्री मोदी के इस व्यवहार को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अनावश्यक तरीके से बार-बार ‘दीदी ओ दीदी’ बोले जाने के इस 17 सैकेंड के वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया जहां हमें मीडिया रिपोर्ट्स के अलावा प्रधानमंत्री मोदी के उक्त भाषण के कई वीडियो भी मिले.
गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों में हमें आज तक द्वारा 24 मार्च 2021 को प्रकाशित एक लेख भी प्राप्त हुआ जिसमें यह जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार ‘दीदी ओ दीदी’ क्यों कहते हैं.
अब चूंकि हमें यह पता था कि प्रधानमंत्री मोदी के लगभग हर भाषण को उनके निजी यूट्यूब चैनल, प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल तथा भाजपा एवं पार्टी के विभिन्न इकाइयों के यूट्यूब चैनलों पर प्रकाशित किया जाता है।इसलिए हमने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी के निजी यूट्यूब चैनल का रुख किया जहां हमें भाजपा द्वारा पश्चिम बंगाल के कांथी में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का पूरा वीडियो मिला।
इसके बाद हमने प्रधानमंत्री मोदी के निजी यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित 40 मिनट और 11 सेकंड के इस यूट्यूब वीडियो को पूरा देखा. बता दें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल के कांथी में संबोधित की गई रैली के पूरे वीडियो को देखने पर यह साफ पता चलता है कि सोशल मीडिया पर Abhijeet Dipke द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो एडिटेड है तथा प्रधानमंत्री अनावश्यक तरीके से बार-बार दीदी ओ दीदी नहीं बोल रहे थे.
गौरतलब है कि उक्त यूट्यूब वीडियो में 10 मिनट 34 सेकंड के बाद दीदी ओ दीदी कहते सुना जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, “साथियों, दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही हैं. दीदी उन बहनो, उन परिवारों को जवाब नही दे पाई जिनको पहले अम्फान ने तबाह किया और फिर तृणमूल के टोलाबाजों ने लूट लिया. यहां केंद्र सरकार ने जो राहत भेजी थी वो भाइपो विंडो में फंस गई. दीदी ओ दीदी… दीदी… आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है कि अम्फान की राहत किसने लूटी, गरीब का चावल किसने लूटा, अम्फान के सताये लोग आज भी टूटी हुई छत के नीचे जीने को मजबूर क्यों हैं. जब जरूरत होती है तब तो दीदी दिखती नही हैं…”
असम, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु, इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है तथा जल्द ही पहले चरण का मतदान भी संपन्न हो जायेगा. चुनावों के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर वोटर्स तक अपनी बात पहुंचाने में राजनीतिक दलों की तत्परता के बारे में हमने आपको अपने कई लेखों में बताया है.
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी असम में चुनाव प्रचार के लिए गए थे जहां उन्होंने बोकाखाट में एक सभा को भी संबोधित किया था. कांग्रेस के आईटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘गरीबों से झूठ बोलो, उन्हें सपने दिखाओं’. हमारी पड़ताल में रोहन गुप्ता द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो एडिटेड निकला.
इसी प्रकार पिछले महीने तमिलनाडु के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भाजपा समर्थकों ने यह दावा किया कि राहुल गांधी ने मास्क पहनकर खाना खाया. हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला क्योंकि सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया जा रहा था वह दरअसल राहुल गांधी द्वारा खाना शुरू करने से पहले का था.
हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भाजपा द्वारा पश्चिम बंगाल के कांथी में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने अनावश्यक तरीके से कई बार दीदी ओ दीदी बोला तथा आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया टीम लीड Abhijeet Dipke द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो एडिटेड है.
YouTube video published by Narendra Modi’s YouTube channel
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 29, 2025
Komal Singh
January 9, 2025
Runjay Kumar
December 18, 2024
|