schema:text
| - Last Updated on नवम्बर 10, 2023 by Neelam Singh
सारांश
फेसबुक पर वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि अदरक और शैम्पू से बालों को धो लेने से बालों की जुएं खत्म हो जाती है। जब हमने इस पोस्ट का तथ्य जाँच किया तब पाया कि यह दावा ज्यादातर गलत है।
दावा
फेसबुक पर वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि अदरक और शैम्पू से बालों को धो लेने से बालों की जुएं खत्म हो जाती है।
तथ्य जाँच
बालों की जुएंं क्या होती हैं?
शोध के अनुसार सिर की जूएं मुख्य रूप से एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती हैं। जैसे- कंघी, टोपी, हेलमेट, बिस्तर और अन्य व्यक्तिगत वस्तुओं का इस्तेमाल करने से भी जुएं फैलती है। हालांकि इन कारणों को पूर्ण रूप से स्वीकार नहीं किया गया है।
सिर की जूएं एक्टोपारासाइट्स होती हैं, जो मानवों की त्वचा पर रहती हैं। वे केवल मानव रक्त पर ही जीवित रह सकती हैं इसलिए वे अन्य जानवरों को संक्रमित नहीं कर पाते हैं। उन्हें प्रत्येक दिन भोजन की आवश्यकता होती है और यदि वे दो दिनों से अधिक समय तक सिर से दूर रहते हैं यानी की खून के संपर्क में नहीं करते हैं, तो मर जाते हैं। वे पंखहीन होते हैं और कूद नहीं सकते हैं, लेकिन बाल सूखने पर तेजी से एक बाल से दूसरे बाल पर चढ़ जाते हैं। जब बाल गीले होते हैं, तो जूएं मुश्किल से हिलती हैं, जिससे उन्हें दस्ताने पहने हाथों से या विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए बारीक दांतों वाली कंघी की सहायता से पहचानना और निकालना मुश्किल हो जाता है।
जुओं से बचने के लिए उपचार के रुप में आमतौर पर जूएं और उसके अंडों को मारने के लिए औषधीय शैम्पू या लोशन का उपयोग करना शामिल होता है।
क्या अदरक और शैम्पू के मिश्रण से जुएं खत्म हो जाती है?
शोध के अनुसार बालों की जुएं हटाने के लिए घरेलू उपचार के रूप में अक्सर अदरक के रस और शैम्पू का उपयोग किया जाता है। अदरक में कीटनाशक गुण होते हैं इसलिए ऐसा माना जाता है कि यह जूएं और लीख को मारने में सक्षम हो सकता है। हालांकि बालों की जूएं के लिए प्रभावी उपचार के रूप में अदरक के रस और शैम्पू के उपयोग का समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। साथ ही गर्भवती महिला को भी स्कैल्प पर अदरक का रस लगाने से परहेज करना चाहिए।
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति कन्नगथ ने बताया कि घरेलू उपचार का इस्तेमाल लोगों द्वारा पहले भी होता रहा है लेकिन कई लोगों को घरेलू उपचार के कारण संक्रमण का खतरा होता है, जिससे folliculitis होने की संभावना होती है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें scalps में सूजन हो जाती है। इसके अलावा अदरक का रस लगाने से कुछ लोगों को संक्रमण या साइज इफैक्ट्स होने की संभावना हो सकती है।
बालों को स्वस्थ कैसे रखा जा सकता है?
शोध बताते हैं कि बालों को स्वस्थ रखने के लिए निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं-
- बालों को साफ पानी से नियमित अंतराल पर साफ करना
- कंघी, ब्रश या तौलिया साझा ना करें। संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग किए गए कंघी और ब्रशों को 5-10 मिनट के लिए गर्म पानी (कम से कम 130°F) में भिगोकर रखे। इससे वे कीटाणुरहित हो जाते हैं
- अपने बालों को ब्रश करने के साथ-साथ किसी औषधीय तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो जुएं और उनके अंडे (निट्स) को हटाने में भी मदद कर सकता है। हालांकि इसके लिए चिकित्सक से सलाह लेना आवश्यक है।
- बालों को टूटने से बचाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी या ब्रश का इस्तेमाल करें।
अतः उपरोक्त शोध पत्रों एवं चिकित्सक के बयान के आधार पर कहा जा सकता है कि यह दावा ज्यादातर गलत है।
|