schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Elections 2022
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि सपा समर्थक बुर्काधारी महिलाओं ने यूपी चुनाव में फर्जी वोटिंग की है। वायरल वीडियो में पोलिंग बूथ के अंदर एक महिला खुद को बीएसपी प्रत्याशी बताते हुए वहां मौजूद महिलाओं से वोटिंग के सन्दर्भ में सवाल-जवाब कर रही है।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह देखो हिजाब पहनकर फर्जी वोट किया जा रहा है यूपी में.’
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सपा की फर्जी वोटिंग रंगे हाथ पकड़ी गई बुर्का वाली. ये था वो खेला होबे जो पश्चिम बंगाल से आकर ममता दीदी ने बोला था, समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फर्जी वोट डालने के लिए ही ये हिजाब और बुर्के की नौटंकी पिछले कुछ दिनों से चल रही है.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
यूपी विधानसभा के लिए अब तक चार चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण के बाद से ही ईवीएम में धांधली को लेकर आरोप लगने लगे। पहले दौर के चुनाव के बाद आगरा से कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने ईवीएम में धांधली का आरोप लगाया और स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर धरने पर बैठ गए। इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान हो रही अनियमितताओं को लेकर कई ट्वीट किए थे, साथ ही ईवीएम में आ रही गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि सपा समर्थक बुर्काधारी महिलाओं ने यूपी चुनाव में फर्जी वोटिंग की है।
सपा समर्थक बुर्काधारी महिलाओं ने यूपी चुनाव में फर्जी वोटिंग की है, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से सुना। वायरल वीडियो के शुरुआत में ही एक महिला खुद को बीएसपी प्रत्याशी बताते हुए पोलिंग बूथ पर खड़ी कुछ महिलाओं से कह रही है, “मैं बीएसपी प्रत्याशी शैला हूं। मैं नहीं चाहूंगी कि लड़कियां अंदर ना जाएं। तुम लोग सच-सच बता दो ये आधार कार्ड तुम्हें किसने दिया।”
हमने वायरल वीडियो में उक्त महिला द्वारा खुद को बीएसपी प्रत्याशी शैला बताने की बात से हिंट लेते हुए ‘बसपा प्रत्याशी शैला वोट’ कीवर्ड की मदद से फेसबुक पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें फेसबुक पर Surendra Pandey नामक यूजर द्वारा 26 नवंबर 2017 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसके कैप्शन में लिखा है, “रामपुर की बसपा प्रत्याशी शैला खान ने 4 लड़कियो को जाली वोट डालते हुए पकड़ा।”
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फेसबुक यूजर Surendra Pandey द्वारा अपलोड किया गया वीडियो एक जैसा है।
इससे ये स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर ‘सपा समर्थक बुर्काधारी महिलाओं ने यूपी चुनाव में फर्जी वोटिंग की है’ दावे के साथ वायरल वीडियो मौजूदा विधानसभा चुनाव का नहीं है।
हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना आरंभ किया। इस दौरान हमें Times of India द्वारा 3 नवंबर 2017 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसपी ने रामपुर में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए फैशन डिजाइनर शैला खान को मैदान में उतारा है। बतौर रिपोर्ट, नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर 2017 को होना था।
पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें My City News24 नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 27 नवंबर 2017 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के मुताबिक, रामपुर में बीएसपी से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शैला खान ने नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के दौरान कई महिलाओं को फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़ा। My City News 24 यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किए वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को 0:13 सेकेंड से देखा जा सकता है।
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि सपा समर्थक बुर्काधारी महिलाओं ने यूपी चुनाव में फर्जी वोटिंग की है, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, नवंबर 2017 में रामपुर में हुए नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान का है, जिसे हालिया विधानसभा चुनाव का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Result: False Context/False
Facebook Post of Surendra Pandey
My City News 24 Youtube Video
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 30, 2025
Runjay Kumar
January 23, 2025
Runjay Kumar
December 6, 2024
|