schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
ट्यूबवेल की सिंचाई पाइप से बर्फ निकलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर वायरल है। दावा किया गया है कि राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में तेज ठंड के चलते पानी बर्फ में बदल गया है।
दरअसल, इस वक्त पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान में लोगों को अभी दो-तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है। राजस्थान के गर्म शहरों में शामिल शेखावाटी, चूरू, फतेहपुर में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड जारी है। इन इलाकों में पेड़-पौधों से लेकर फसलों पर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। इसी बीच यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पानी के बर्फ में तब्दील होने की इस घटना को राजस्थान की हालिया घटना बताकर शेयर किया जा रहा है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें Beautiful Punjab नामक एक फेसबुक पेज पर जनवरी 2019 में अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला, जहां वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। इसके साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मौजूद खुजदार इलाके का है, जहां कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण पानी के पाइप से बर्फ गिरने लगा।
हमने इसकी मदद लेते हुए ऊर्दू भाषा में गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें SAMAA TV के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा 2 जनवरी 2019 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें भी वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। इस वीडियो को पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके का बताया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें bahramy991 नामक एक इंस्टाग्राम पेज पर 30 दिसंबर 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जहां वायरल वीडियो का अंश मौजूद है।
बता दें, विगत कुछ वर्षों में कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा इस वीडियो को भारत के छत्तीसगढ़, हरियाणा और तेलंगाना का भी बताया गया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में चल रहे आटे के संकट से जोड़कर वायरल हुई 12 साल पुरानी तस्वीर
हमारी पड़ताल में यह बात स्पष्ट है कि वायरल वीडियो चार साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है। हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकते कि यह वीडियो कहां का है और कब रिकॉर्ड किया गया है।
Our Sources
Facebook Post by Beautiful Punjab
Tweet by SAMAA TV on January 1, 2019
Instagram Post by bahramy991 on December 30, 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
|