Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
भारत और चीन के बीच LAC के पैंगोंग लेक पर चल रहा विवाद अब सुलझ चुका है। इस बात की जानकारी खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में राज्यसभा में दी थी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि दोनों देशों की सेनाएं अपने सैनिकों को सीमा से हटा रही हैं। वापस लौटती चीनी सेना का एक वीडियो भी भारतीय सेना ने जारी किया है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में ढेर सारा मलबा पड़ा हुआ है और कुछ लोग खड़े हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो भारत-चीन सीमा का है। भारतीय सेना ने पैंगोंग लेक के पास चीनी बंकरों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है और चीनी सेना को भगा दिया है।
पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने InVID टूल की मदद से क्लिप के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो और उससे मिलती-जुलती कुछ तस्वीरें ITBP के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर प्राप्त हुई। इस वीडियो को ITBP ने उत्तराखंड का बताते हुए 15 फरवरी 2021 को ट्वीट किया था। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘ITBP के कर्मचारी रैणी में लापता लोगों की खोज कर रहे हैं।’
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें यही हूबहू वीडियो The Economic Times और India TV द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में भी प्राप्त हुआ। इन रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो को उत्तराखंड का बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में आई तबाही के बाद ITBP के कर्मचारी राहत-बचाव के लिए पहुंचे थे और गुमशुदा लोगों की तलाश कर रहे थे।
छानबीन के समय हमें वायरल वीडियो ANI के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। जिसे 15 फरवरी 2021 को अपलोड किया गया था। ANI ने भी इस वीडियो को उत्तराखंड के राहत बचाव कार्य का बताया गया है। इससे ये तो साफ होता है कि वीडियो में दिख रहे लोग भारतीय सेना के लोग नहीं हैं बल्कि वो ITBP के कर्मचारी हैं।
वायरल वीडियो भारत और चीन सीमा का नहीं है। वीडियो उत्तराखंड में आई त्रासदी के बाद राहत-बचाव का काम करते ITBP के जवानों का है। वीडियो को गलत दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। भारतीय सेना द्वारा पैंगोंग लेक पर चीनी बंकरों को नष्ट करने का दावा गलत है।
Twitter- https://twitter.com/ITBP_official/status/1361309046398099458
Ani – https://twitter.com/ITBP_official/status/1361309046398099458
Economic Times – https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/chamoli-disaster-56-bodies-recovered-rescue-operation-underway/videoshow/80928639.cms
India TV – https://www.indiatvnews.com/video/news/chamoli-disaster-56-bodies-recovered-rescue-operation-underway-685135
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in