schema:text
| - Fact Check: फ्रांस में AI सम्मेलन के दौरान इमैनुअल मैक्रों के PM मोदी को नजरअंदाज करने का दावा FAKE
फ्रांस की यात्रा के दौरान एआई सम्मेलन में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नजरअंदाज किए जाने का दावा गलत है। इस कार्यक्रम के एक विशेष क्षण के वीडियो क्लिप को सियासी दुष्प्रचार की मंशा के साथ शेयर किया जा रहा है।
By: Abhishek Parashar
-
Published: Feb 14, 2025 at 02:38 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया फ्रांस यात्रा से जोड़कर एक वीडियो क्लिप को शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा है इस यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने नरेंद्र मोदी को नजरअंदाज किया। वायरल वीडियो क्लिप के साथ यह दावा किया जा रहा है कि मैक्रों ने जहां कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस समेत अन्य नेताओं के साथ हाथ मिलाते हुए उनका शिष्टाचार अभिवादन किया, वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नजरअंदाज कर दिया।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सियासी दुष्प्रचार की मंशा के साथ शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो क्लिप पेरिस में आयोजित AI सम्मेलन 2025 का है, जिसमें मोदी, मैक्रों के साथ आए थे और कार्यक्रम के दौरान मैक्रों मोदी के साथ बैठे थे। साथ ही ऐसे कई मौके आए जब मोदी और मैक्रों एक-दूसरे को गले लगाते हुए गर्मजोशी के साथ मिलते दिखे और कार्यक्रम के दौरान मैक्रों मोदी को मंच पर आमंत्रित करते हुए उन्हें अपने साथ लेकर गए।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Jeet Singh Yadav’ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “ED संज्ञान ले… विश्वगुरु से हाथ नही मिलाया!…”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप को समान संदर्भ में शेयर किया है। कई कांग्रेस नेताओं ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से इस क्लिप को पीएम मोदी के ‘अपमान’ का बताते हुए शेयर किया है।
पड़ताल
11 फरवरी 2025 को भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट के सह-अध्यक्ष थे। कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में पीएम मोदी की इस यात्रा का जिक्र है।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस शिखर सम्मेलन के सह-अध्यक्ष के रूप में उद्घाटन भाषण देने के लिए आमंत्रित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया एआई युग की शुरुआत में है, जहां यह तकनीक तेजी से मानवता के लिए कोड लिख रही है और हमारी राजनीति, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया आकार दे रही है।
इस कार्यक्रम का वीडियो कई रिपोर्ट्स में उपलब्ध है। न्यूज एजेंसी एपी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर इस सम्मेलन का पूरा वीडियो उपलब्ध है, जिसमें (8.47 मिनट के फ्रेम पर) पर देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में मैक्रों के साथ आते हैं। इसके बाद वे अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस समेत अन्य लीडर्स से मिलते हैं और अंत में पीएम मोदी के बगल में जाकर बैठ जाते हैं।
इसके बाद वे (14.22 मिनट पर) पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को (17.15 मिनट) को मंच पर आमंत्रित करते हैं और दोनों एक बार फिर से गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाते हैं।
इस यात्रा के दौरान एलिसी पैलेस में आयोजित डिनर में भी मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया था और दोनों एक-दूसरे को लंबे समय तक गले लगाते हुए दिखे।
मैक्रों ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी पेरिस आगमन पर पीएम मोदी का गर्जमोशी से स्वागत करते हुए वीडियो पोस्ट किया है।
नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से फ्रांस यात्रा के समापन की तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें एयरपोर्ट पर मैक्रों, पीएम मोदी को विदाई देते हुए देखे जा सकते हैं।
हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो क्लिप एक विशेष मोमेंट का है, जिसे उसके संदर्भ से अलग कर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने हमारे दैनिक जागरण के राष्ट्रीय ब्यूरो चीफ आशुतोष झा से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि जहां तक बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे की है, तो वह काफी सफल रहा है और इस दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति और पीएम मोदी कई मौकों पर एक दूसरे से बेहद गर्मजोशी से मिले।
पीएम मोदी की विदेश यात्रा से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज के दुनिया सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: फ्रांस की यात्रा के दौरान एआई सम्मेलन में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नजरअंदाज किए जाने का दावा गलत है। इस कार्यक्रम के एक विशेष क्षण के वीडियो क्लिप को सियासी दुष्प्रचार की मंशा के साथ शेयर किया जा रहा है।
Claim Review : फ्रांस में AI सम्मेलन के दौरान इमैनुअल मैक्रॉ ने PM मोदी को किया नजरअंदाज।
-
Claimed By : FB User-Jeet Singh Yadav
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|