About: http://data.cimple.eu/claim-review/126a001505340ae923ce4eb5423e8a35de63ab3d66558d76a717520c     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • लड़कियों के दीवार फांदकर कॉलेज बंक करने के दावे से वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह एंटरटेनमेंट चैनल '3rd EYE' द्वारा बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. सोशल मीडिया पर दो लड़कियों का दीवार फांदकर कॉलेज से फरार होने के दावे से एक वीडियो वायरल है. यूजर्स वीडियो को वास्तविक मानते हुए सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर रहे हैं. बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह एक एंटरटेनमेंट चैनल '3rd EYE' द्वारा बनाया गया स्क्रिप्टेड वीडियो है. यह किसी वास्तविक घटना का वीडियो नहीं है. इसे '3rd EYE' नाम के यूट्यूब चैनल ने 22 अप्रैल 2023 को अपलोड किया था. वायरल वीडियो में लड़कियों को कॉलेज की ड्रेस पहने एक दीवार फांदते हुए देखा जा सकता है. दीवार फांदने के बाद लड़कियां अपनी ड्रेस बदलती हैं और पीछे से आ रही एक गाड़ी में एक व्यक्ति के साथ बैठकर चली जाती हैं. एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आए दिन लड़कियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं में क्या सिर्फ लड़के लोग ही दोषी होते हैं या उनके जैसी लड़कियां भी. जो अपनों को और अपने घरवालों को इस तरह से धोखा देती हैं.' फेसबुक (आर्काइव पोस्ट) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है. फैक्ट चेक बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 3RD EYE नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 22 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के विवरण में बताया गया कि, "कॉलेज की दीवारों से भागती लड़कियों के इस मजेदार वीडियो के साथ अपने कॉलेज के दिनों को फिर से याद करें. देखिए कैसे वे दीवार से कूदती हैं और भागने के लिए कपड़े बदलती हैं. यह यादों की गलियों में एक यात्रा है जो निश्चित रूप से आपको हंसाएगी और पुरानी दिनों में ले जाएगी. ऐसी ही एंटरटेनमेंट कंटेट के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें." (मूल टेक्स्ट: Relive Your College Days with this Hilarious Video of Girls Escaping College Walls! Watch as they jump from the compound wall and change clothes to escape, all while reminiscing about the good old days. It's a trip down memory lane that's sure to make you laugh and feel nostalgic. Don't forget to hit that Like and Share button if you remember your own crazy college days! Subscribe to our channel for more entertaining content.) वीडियो के आखिर में अंग्रेजी में एक डिस्क्लेमर जारी किया गया है जिसका अनुवाद है- यह रील लाइफ वीडियो केवल लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से बनाया गया है ताकि उन्हें यह समझाया जा सके कि वास्तविक दुनिया की परिस्थितियां कैसी होंगी. इसे लोगों को शिक्षित करने के लिए रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो में दिखाए गए पात्र एजुकेशन और एंटरटेनमेंट के उद्देश्य के लिए हैं. हमने पाया कि 3RD EYE एंटरटेनिंग कंटेंट बनाने वाला एक यूट्यूब चैनल है, जो इस तरह की स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है. चैनल पर इस तरह के कई वीडियो देखे जा सकते हैं. चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में एक खास तरह का फॉर्मेट फॉलो किया गया है, जिससे यह सीसीटीवी फुटेज की तरह प्रतीत होता है. चैनल पर अपलोड किए गए एक अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो में दो लड़कियों को सवारियों से भरी एक बस में सेल्फ डिफेंस करते हुए दिखाया गया है. यूट्यूब चैनल के बायो में बताया गया कि "3rd eye चैनल पर कभी-कभी मजेदार, कभी-कभी गंभीर, ढेर सारे एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और जानकारीपूर्ण वीडियो पोस्ट किए जाते हैं." इस यूट्यूब चैनल के फेसबुक पेज 3rd Eye पर भी इसे आर्ट्स और एंटरटेनमेंट कैटेगरी में दिखाया गया है.
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 3 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software