Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
अमेरिकी कार्टूनिस्ट ने एक कार्टून द्वारा भारत में कांग्रेस शासनकाल की कहानी बताई है।
एक वेरीफाइड एक्स अकाउंट द्वारा 27 मार्च 2024 को किये गए पोस्ट में एक कार्टून की तस्वीर शेयर की गयी है। इस तस्वीर में एक गाय नज़र आ रही है जिस पर कांग्रेस का चुनाव चिन्ह बना हुआ है। पोस्ट में दिखाया गया है कि गाय भारत के आकार का पत्ता खा रही है और उसका दूध ‘गाँधी परिवार’ लिखे बर्तन में गिर रहा है, जबकि गोबर ‘भारत के लोग’ लिखे बर्तन में गिर रहा है। इस कार्टून के ऊपर लिखा है कि ”अमेरिकी कार्टूनिस्ट बेन गैरीसन ने अपने इस कार्टून में 70 साल की कहानी बयाँ कर दी।” इस पोस्ट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा जा रहा है।
Fact
इस दावे की पड़ताल के लिए हमने इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमने देखा कि इंटरनेट पर इस तस्वीर के कई एडिटेड वर्जन मौजूद हैं। पिछले कई सालों में व्यंग्य के तौर पर इस कार्टून को अलग-अलग राजनैतिक दलों की निंदा करने के लिए इस्तेमाल किया गया है।
इंटरनेट पर मौजूद हर तस्वीर में बताया गया है कि इस कार्टून को अमेरिकी कार्टूनिस्ट बेन गैरिसन ने बनाया है, जबकि बेन गैरिसन की आधिकारिक वेबसाइट पर यह कार्टून मौजूद नहीं है। जांच में हमने यह भी पाया कि वर्ष 2017 में कार्टूनिस्ट बेन गैरीसन ने एक्स पोस्ट के जरिये बताया था कि उन्होंने कभी भी भारतीय राजनीति पर कोई कार्टून नहीं बनाया है।
इंटरनेट पर इस तस्वीर को खंगालने पर हमने देखा कि पहली बार यह कार्टून 29 सितम्बर 2015 को अमल मेधी नामक कार्टूनिस्ट द्वारा पोस्ट किया गया था। जहाँ इस कार्टून पर अमल मेधी के हस्ताक्षर भी हैं। इसके बाद हमने कार्टूनिस्ट अमल मेधी से फ़ोन पर बात की। उन्होंने हमें बताया कि यह कार्टून उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ की आलोचना करने के लिए बनाया था। अमल मेधी द्वारा बनाये गए कार्टून में गाय पर ‘मेक इन इंडिया’ लिखा है, दूध वाले बर्तन पर ‘विदेशी निवेशक’ और गोबर वाले बर्तन पर ‘भारत के लोग’ लिखा है।
जांच से यह स्पष्ट होता है कि अमेरिकी कार्टूनिस्ट बेन गैरीसन ने इस कार्टून को नहीं बनाया था। कांग्रेस की आलोचना करता यह कार्टून फर्जी है।
Result: False
Sources
Official website of Ben Garrison : https://grrrgraphics.com/.
Official X handle of Ben Garrison.
Facebook post by Amal Medi.
Phonic conversation with cartoonist Amal Medi.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 10, 2025