Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
शेयरचैट पर एक स्क्रीनशॉट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में एक चीनी अखबार की कटिंग भी वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि चीन ने कहा है कि (We Lost War Against India) हम भारत के खिलाफ युद्ध हार गए हैं। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि एक बिहारी सेना के जवान ने चीन के 30 जवानों को अकेले मार गिराया है।
नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है।
वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू किया। पड़ताल के दौरान हमें Wang Chung नामक ट्विटर हैंडल मिला जिसकी यूज़र आइडी @wangchungbhos है। इस ट्विटर हैंडल के बायो (BIO) में पैरोडी (PARODY) लिखा हुआ है जिसको आप नीचे देख सकते हैं। यह अकाउंट पिछले साल अप्रैल 2019 में बनाया गया है।
Wang Chung नामक ट्विटर हैंडल के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने इस ट्विटर हैंडल की फॉलोअर्स लिस्ट को खंगाला। खोज के दौरान हमने पाया कि ट्विटर हैंडल को फॉलो करने वाले लोगों में अधिकतर लोग भारतीय ही हैं।
पड़ताल करने पर हमने पाया कि Wang Chung नाम से एक और ट्विटर हैंडल था जिसकी यूज़र आइडी @wangchungbhosda है। इस हैंडल की यूज़र आइडी में इस्तेमाल किया गया शब्द एक गाली है।
नीचे तस्वीर में देखा जा सकता है कि इस अकाउंट को ट्विटर से हटा दिया गया है।
इस ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
नीचे तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों ही हैंडल्स में बहुत सारी समानताएं हैं। केवल यूज़र आइडी में कुछ शब्दों का अंतर है।
वायरल स्क्रीनशॉट में इस्तेमाल की गई अखबार की कटिंग को Today’s Newspaper in Beijing का बताया गया है। लेकिन यह किस तारीख का अखबार है इस बात की कोई जानकारी नहीं है।
गूगल की मदद से अब हमने यह खोजना शुरू किया कि बीजिंग में कौन-कौन से अखबार प्रकाशित होते हैं। खोज के दौरान हमने जाना कि बीजिंग में 5 अखबार प्रकाशित होते हैं जो कि चाइनीज़ भाषा में होते हैं।
अब सोचने वाली यह बात है कि अगर बीजिंग में सभी अखबार चाइनीज़ भाषा में प्रकाशित होते हैं तो वो लोग केवल एक हेडलाइन इंग्लिश में क्यों देंगे? अखबार की वायरल कटिंग के स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखने पर साफ पता लग रहा है कि इस अखबार के साथ छेड़छाड़ की गई है।
सोशल मीडिया पर एक दावा और किया जा रहा है कि बिहार के एक जवान ने चीनी सेना के 30 जवानों को अकेले मार गिराया। कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली।
आज तक और दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गलवान घाटी में भारत औऱ चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में बिहार के पांच जवान शहीद हो गए थे। यह खबर 17 जून, 2020 को प्रकाशित की गई थी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि चीनी मीडिया को लेकर किया जा रहा दावा फर्ज़ी है। पड़ताल में हमने पाया कि एक पैरोडी अकाउंट से सोशल मीडिया पर चीनी मीडिया को लेकर फर्ज़ी खबर फैलाया गया था।
Twitter https://twitter.com/wangchungbhos
Aaj Tak https://www.aajtak.in/india/story/india-china-standoff-16-bihar-regiment-col-santosh-babu-martyred-in-clash-along-lac-1084742-2020-06-16#:~:text=%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%20%E0%A4%94%E0%A4%B0%20%E0%A4%9A%E0%A5%80%E0%A4%A8%E0%A5%80%20%E0%A4%B8%E0%A5%88%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%95%E0%A5%80,%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%AC%E0%A4%B0%202019%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%A1%20%E0%A4%A5%E0%A5%87.&text=%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A4%95%20%E0%A4%9D%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%AA%20%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%88.-,%E0%A4%87%E0%A4%B8%20%E0%A4%9D%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%AA%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A4%BE%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%8F%E0%A4%95,%E0%A4%A6%E0%A5%8B%20%E0%A4%9C%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A8%20%E0%A4%B6%E0%A4%B9%E0%A5%80%E0%A4%A6%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%20%E0%A4%97%E0%A4%8F.
Dainik Jagran https://www.jagran.com/bihar/patna-city-india-china-faceoff-martyr-of-indian-soldiers-in-india-china-clash-bihar-is-proud-of-its-martyr-sons-20401750.html
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Neha Verma
June 19, 2020
Neha Verma
June 22, 2020
Neha Verma
June 18, 2020