सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिमसें उन्हें गेट से कूदकर एक बिल्डिंग के अंदर प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है.
दावा: वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव के करीबी SP नेता नवाब सिंह यादव पर रेप का आरोप लगा और अब अखिलेश यादव मीडिया के सवालों से बच कर भागने के लिए दीवार से कूद रहे हैं.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है.
वायरल वडियो में अखिलेश यादव मीडिया के सवालो से नहीं भाग रहे हैं बल्कि लखनऊ में जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं मिलने पर जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) के अंदर कूद रहे हैं.
यह घटना 11 अक्टूबर 2023 की है. JPNIC के मेन गेट को बंद कर दिया गया था और परिसर में प्रवेश रोकने के लिए टिन की चादरें लगा दी गई थीं.
SP नेता नवाब सिंह यादव पर रेप का आरोप इस साल 11 अगस्त 2024 को लगा है जबकि यह वीडियो पिछले साल 2023 की है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? : हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमे The Economic Times की यह रिपोर्ट मिली जिसे 11 अक्टूबर 2023 को छापा गया था.
इस रिपोर्ट का टाइटल था - 'लखनऊ में जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं मिलने पर अखिलेश यादव ने ताला तोड़कर प्रवेश किया.'
हमे Press Trust of India के X अकाउंट पर यही वीडियो मिली जिसे 11 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था.
वीडियो की डिटेल में लिखा था समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए दीवार पर चढ़ गए.
इसके सिवा हमे News18 Uttar Pradesh की यह रिपोर्ट मिली जिसमें अखिलेश यादव के इस वीडियो को जयप्रकाश नारायण सेंटर का बताया गया था, रिपोर्ट को 11 अक्टूबर 2023 को छापा गया था.
नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी: आजतक में छपी इस रिपोर्ट -के मुताबिक मामला 11 अगस्त की रात का है, जब नवाब सिंह यादव ने नाबालिग लड़की के साथ अपने महाविद्यालय में रेप किया था.
उसी रात पीड़िता ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को मदद के लिए बुलाया था. मौके पर 112 और कोतवाली पुलिस टीम पहुंची, जहां पर पीड़िता की बुआ भी मौजूद थी.
पुलिस ने मौके से नवाब सिंह को हिरासत में ले लिया था. पुलिस के मुताबिक, जिस समय वह कमरे में दाखिल हुई उस समय नवाब सिंह आपत्तिजनक हालत में था.
निष्कर्ष: अखिलेश यादव के पुराने वीडियो को हालिया बताकर भ्रामक दावों के साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)