Authors
Claim
महाकुंभ जा रही बस नाले में पलटी, बच्चों समेत 10 लोगों की मौत।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: ट्रेन की सीट पर अखबार जलाते व्यक्ति का दो साल पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस वायरल दावे की पुष्टि करती हो। अब हमने क्लिप के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें नवंबर 2024 में के कई सोशल मीडिया पोस्ट में नजर आया। इससे इतना तो स्पष्ट हो गया कि वीडियो 13 जनवरी, 2025 से शुरू हुए महाकुंभ आयोजन से पहले इंटरनेट पर मौजूद है।
खोजने पर यह वीडियो हमें 3 नवंबर 2024 को पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल Aaj TV के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर ‘रायविंड सभा से लौट रही बस नाले में गिरी’ कैप्शन के साथ शेयर की गई रिपोर्ट में मिला। संबंधित की-वर्ड को गूगल पर सर्च करने पर हमें उक्त वीडियो पर प्रकाशित कई पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
4 नवंबर 2024 को द एक्सप्रेस ट्रिब्यून द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 नवंबर 2024 को रायविंड में वार्षिक तब्लीगी जमात समागम से लौटते हुए 70 से अधिक लोगों को ले जा रही एक बस नाले में गिर गई। इस दुर्घटना में करीब 30 यात्री घायल हो गए थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना एक संकरी सड़क पर हुई, जहां बस का टायर किनारे से फिसल गया, जिससे बस नियंत्रण खो बैठी और नाले में जा गिरी। इस दुर्घटना में किसी की मौत होने की जानकारी नहीं दी गई है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि महाकुंभ जा रही बस के नाले में गिरने के फ़र्ज़ी का दावा फ़र्ज़ी है। यह वीडियो पाकिस्तान का है और 2024 का है।
पढ़ें: महाकुंभ 2025: बांग्लादेश का पुराना वीडियो प्रयागराज स्टेशन पर महाकुंभ के लिए आयी भीड़ का बताकर हो रहा वायरल
Result: False
Sources
Social media posts.
Report published by Aaj News on 3rd November 2024.
Report published by The Express Tribune on 4th November 2024.
Report published by Hum News on 3rd November 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z