schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि यह व्यक्ति नाले में सब्जियां धोकर हिन्दू बस्तियों में बेचने जा रहा है। वीडियो को देखने पर पता चलता है कि एक व्यक्ति किसी गटर के पानी से सब्जियों को धो रहा है।
एक फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि यह व्यक्ति सब्जियों को गटर में धोकर हिन्दू बस्तियों में बेचने जा रहा है। यूजर ने कैप्शन के साथ धर्म विशेष पर कटाक्ष किया है।
इस वायरल वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर करते हुए लिखा है कि यह व्यक्ति नाले में सब्जियों को धोकर इसे हिन्दू लोगों को बेचने जा रहा है। पोस्ट के माध्यम से यूजर ने एक धर्म विशेष के बहिष्कार की भी बात की है।
आए दिन सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष को टारगेट करते हुए थूक जिहाद के नाम पर कई कंटेंट शेयर किए जाते रहे हैं। इससे पहले भी फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को लेकर एक दावा वायरल हो गया था। जिसमें कहा गया था कि लता मंगेशकर को आखिरी विदाई देने पहुंचे शाहरुख खान ने उनके पार्थिव शरीर पर थूक दिया। हालाँकि, हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ था। इसी क्रम में अब यह दावा शेयर किया जा रहा है कि एक मुस्लिम व्यक्ति नाले में सब्जियां धोकर हिन्दू बस्तियों में बेचने जा रहा है। इसके अलावा, पूर्व में इस तरह के वायरल हुए कई अन्य फेक दावों पर हमारी पड़ताल को यहाँ पढ़ा जा सकता है।
यह व्यक्ति नाले में सब्जियां धोकर हिन्दू बस्तियों में बेचने जा रहा है, दावे के साथ वायरल हुए इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने inVId टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम्स बनाते हुए एक फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें फ्री प्रेस जर्नल द्वारा 2 मार्च, 2020 को प्रकाशित एक खबर प्राप्त हुई। खबर के मुताबिक, यह मामला साल 2020 का है।
इस दौरान एक मुस्लिम व्यक्ति को भिवंडी पुलिस ने नाले में सब्जियों को धोते हुए पकड़ा था और उस पर IPC की धारा 273 के तहत केस भी दर्ज किया था। फ्री प्रेस जर्नल ने उस समय भिवंडी सिटी के एक पुलिसकर्मी से भी बात की थी, जहां यह बताया गया था कि पुलिस द्वारा इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पड़ताल के दौरान पता चला कि वरुण सिंह नामक ट्विटर यूजर ने भी इस वीडियो को 29 फरवरी 2020 को शेयर किया था। वरुण ने लिखा था, ‘मैंने इस वीडियो को कल टीवी पर देखा। अब अपने दम पर सब्जियां उगाना ही एकमात्र उपाय है। यह वास्तव में बेहद बुरा है।’
इस तरह से यह स्पष्ट होता है कि फिलहाल वायरल हुआ यह वीडियो साल 2020 में भी अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर हुआ था।
इसके अलावा 17 मार्च, 2020 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित एक लेख में भी इस वायरल वीडियो के एक दृश्य को दिखाया गया है, जहाँ यह लिखा गया है कि कॉमेडियन अली असगर ने भी इस वीडियो को मजाकिया अंदाज में शेयर किया था।
कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें दैनिक भास्कर द्वारा 15 मार्च, 2020 को प्रकाशित एक लेख मिला, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है। इस लेख में अली असगर का वह इंस्टाग्राम पोस्ट भी मौजूद है, जिसमें उन्होंने इस वायरल वीडियो को शेयर किया था।
इसके अलावा, टाइम्स ऑफ़ इंडिया के यूट्यूब चैनल पर 7 मार्च, 2020 को इस वीडियो को अपलोड किया गया है। वीडियो में कुछ लोगों के सामने यह व्यक्ति कहता है कि “भाई जान फेंक दिया।” नाले में से सब्जी उठाता दिख रहा व्यक्ति, वहां मौजूद लोगों से कहता है कि जिस सब्जी को उसने नाले से उठाया था उसे फेक दिया। इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोग ठेले पर रखी सब्जियों को फेंकना शुरू कर देते हैं।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि यह व्यक्ति नाले में सब्जियां धोकर हिन्दू बस्तियों में बेचने जा रहा, दावे के साथ शेयर किया गया यह वीडियो साल 2020 का है। हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करते कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति किसी एक धर्म के लोगों को सब्जी बेचने जा रहा था, लेकिन इस पुराने वीडियो को गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Media Reports, Freepressjournal Dainik bhaskar, Times Of India, Insta Post KingAliasgar
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
June 2, 2024
Komal Singh
May 17, 2024
Komal Singh
April 24, 2024
|